ETV Bharat / state

CM आवास में तैनात कर्मी ने सिपाही पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - triple talaq cases in uttarakhand

देहरादून में महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है.

triple talaq cases in uttarakhand
उत्तराखंड में तीन तलाक के मामले
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:57 AM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

15 साल पहले हुई थी शादी: पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी शादी 2006 में शहाबुद्दीन निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी. आरोपी शहाबुद्दीन उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ साल बाद ही पति दुर्व्यवहार करने लगा था और गाली-गलौज के साथ ही शारीरिक प्रताड़ना देता था.

मारपीट करके पिता के सामने दिया तीन तलाक: पीड़िता के मुताबिक 28 मार्च को महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने पिता दीन मोहम्मद, मामा मीर मोहम्मद, फिरोज, हबीब और अन्य रिश्तेदारों को बुलाया. इस दौरान शहाबुद्दीन ने मारपीट के बाद सबके सामने तीन तलाक दे दिया.

पढ़ें: तीन तलाक देकर शौहर ने बीवी को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

CM आवास में तैनाती की धमकी देकर पत्नी का कराया ट्रांसफर: पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा धमकी दी गई थी कि 10 दिन में तबादला अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग में करवा दूंगा. इसके बाद 31 मई 2022 को महिला का तबादला रुद्रप्रयाग कर दिया गया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शहाबुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच जारी है.

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

15 साल पहले हुई थी शादी: पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी शादी 2006 में शहाबुद्दीन निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी. आरोपी शहाबुद्दीन उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ साल बाद ही पति दुर्व्यवहार करने लगा था और गाली-गलौज के साथ ही शारीरिक प्रताड़ना देता था.

मारपीट करके पिता के सामने दिया तीन तलाक: पीड़िता के मुताबिक 28 मार्च को महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने पिता दीन मोहम्मद, मामा मीर मोहम्मद, फिरोज, हबीब और अन्य रिश्तेदारों को बुलाया. इस दौरान शहाबुद्दीन ने मारपीट के बाद सबके सामने तीन तलाक दे दिया.

पढ़ें: तीन तलाक देकर शौहर ने बीवी को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

CM आवास में तैनाती की धमकी देकर पत्नी का कराया ट्रांसफर: पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा धमकी दी गई थी कि 10 दिन में तबादला अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग में करवा दूंगा. इसके बाद 31 मई 2022 को महिला का तबादला रुद्रप्रयाग कर दिया गया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शहाबुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.