देहरादून: राजधानी के राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्त्रधारा में एक युवक की डूब जाने के कारण मौत हो गई. युवक अपने परिवार के साथ नहाने आया हुआ था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक को बाहर निकाला, जिसके बाद युवक को कोरोनेशन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम मनीष नेगी बताया जा रहा है.
दून स्थित सहस्त्रधारा में सेलाकुई निवासी पंकज नेगी परिवार के 5 सदस्य सहित नहाने गए हुए थे. साथ में पंकज नेगी का चचेरा भाई मनीष नेगी (25 वर्षीय ) भी गया हुआ था. गहरे पानी में चले जाने के कारण मनीष नेगी डूबने लगा, जिसके बाद परिजनों ने सिटी कन्ट्रोल रूम में घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने युवक मनीष नेगी को बाहर निकाल कर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
थाना राजपुर प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि मृतक मनीष नेगी मूल निवासी तिमली खाल जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था. मृतक युवक सेलकुई देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के डायलिसिस सेक्शन में नौकरी करता था. मृतक मनीष नेगी के परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.