ऋषिकेश: रविवार देर शाम एक सांभर अचानक गंगा पर बने बैराज डैम के जलाशय में गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर रेस्कयू अभियान चला संभार को बाहर निकाला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांभर को सकुशल जंगल में छोड़ दिया.
बता दें कि, रविवार देर शाम एक करीब 9 वर्षीय नर सांभर अचानक बैराज डैम के जलाशय में गिर गया. सांभर डैम में गिरने के बाद डैम के गेट पर आकर फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने सांभर को फंसे हुए देख तत्काल इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के गौहरी रेंज वन कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही रेंजर धीर सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और सांभर को पानी से बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए. तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद जब सांभर को पानी से बाहर निकालने में कामयाबी नहीं हुए तो उन्होंने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों से संपर्क कर गेट को खुलवाया और सांभर को पानी से बाहर निकाला.
पढ़ें: उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर
वहीं, गौहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह ने बताया कि उनके साथ वन कर्मियों के चार अन्य कर्मचारियों ने सांभर को निकालने में कड़ी मेहनत की, जिसके बाद उनको यह कामयाबी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता है और वह हमेशा जानवरों की सुरक्षा में कार्य करते रहेंगे.