ETV Bharat / state

कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार - Tirath government cabinet meeting in Corona 2.O.

सोमवार को हुए कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. इसमें मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 और एक हजार कर दिया गया है.

major-decisions-taken-in-the-tirath-cabinet-meeting-regarding-corona
कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:11 PM IST

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के प्रभाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में कोविड की रोकथाम के लिए 18 से 45 आयुवर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में ये संख्या करीब 50 लाख है. टीकाकरण पर लगभग 450 करोड़ का खर्च होंगे, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी.

कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय

  1. 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
  2. प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है. सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है.
  3. रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है. आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से इसे मुक्त रखा गया है.
  4. सार्वजनिक स्थानों व परिसरों में मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 और एक हजार कर दिया गया है.
  5. राजकीय मेडिकल कालेजों में आउटसोर्सिंग में कार्यरत 479 कर्मियों की सेवा विस्तार का निर्णय लिया है.
  6. महाकुंभ हरिद्वार में स्थापित आधार चिकित्सालय व बाबा बर्फानी चिकित्सालयों को फिलहाल यथावत रखा जाएगा.
  7. स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात किए गए चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को पूर्व की भांति यथावत रखा जाएगा.
  8. जिन जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है, वहां इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.
  9. कोविड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कवरेज करते हुए पत्रकारों के प्रेस कार्ड को ही कर्फ्यू पास माना जाएगा.
  10. कोरोना कर्फ्यू के दौरान कामकाज प्रभावित न हो इसके लिए मजदूरों को भी आवाजाही की छूट होगी.
  11. उपनल कार्मियों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त को भी सदस्य बनाया गया है.
  12. त्रिस्तरी पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत और निदेशालय ढांचे को मंजूरी प्रदान करते हुए 570 पदों को स्वीकृत किया गया है.
  13. कैबिनेट ने राज्य की जनता से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर से बाहर अनावश्यक न निकलने की अपील की है. जनजागरूकता और जन सहभागिता से ही कोविड पर विजय पाई जा सकती है.
  14. राज्य के पब्लिक डेबिट मैनुअल के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य सरकार द्वारा आरबीआई के माध्यम से बाजार से लिए जाने वाले ऋण की प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है.
  15. डीआईटी और यूनिसन विवि अधिनियमों में मामूली संशोधन किया गया है.

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के प्रभाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में कोविड की रोकथाम के लिए 18 से 45 आयुवर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में ये संख्या करीब 50 लाख है. टीकाकरण पर लगभग 450 करोड़ का खर्च होंगे, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी.

कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय

  1. 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
  2. प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है. सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है.
  3. रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है. आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से इसे मुक्त रखा गया है.
  4. सार्वजनिक स्थानों व परिसरों में मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 और एक हजार कर दिया गया है.
  5. राजकीय मेडिकल कालेजों में आउटसोर्सिंग में कार्यरत 479 कर्मियों की सेवा विस्तार का निर्णय लिया है.
  6. महाकुंभ हरिद्वार में स्थापित आधार चिकित्सालय व बाबा बर्फानी चिकित्सालयों को फिलहाल यथावत रखा जाएगा.
  7. स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात किए गए चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को पूर्व की भांति यथावत रखा जाएगा.
  8. जिन जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है, वहां इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.
  9. कोविड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कवरेज करते हुए पत्रकारों के प्रेस कार्ड को ही कर्फ्यू पास माना जाएगा.
  10. कोरोना कर्फ्यू के दौरान कामकाज प्रभावित न हो इसके लिए मजदूरों को भी आवाजाही की छूट होगी.
  11. उपनल कार्मियों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त को भी सदस्य बनाया गया है.
  12. त्रिस्तरी पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत और निदेशालय ढांचे को मंजूरी प्रदान करते हुए 570 पदों को स्वीकृत किया गया है.
  13. कैबिनेट ने राज्य की जनता से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर से बाहर अनावश्यक न निकलने की अपील की है. जनजागरूकता और जन सहभागिता से ही कोविड पर विजय पाई जा सकती है.
  14. राज्य के पब्लिक डेबिट मैनुअल के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य सरकार द्वारा आरबीआई के माध्यम से बाजार से लिए जाने वाले ऋण की प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है.
  15. डीआईटी और यूनिसन विवि अधिनियमों में मामूली संशोधन किया गया है.
Last Updated : Apr 26, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.