मसूरी: भाजपा महिला मोर्चा शहीद दुर्गामल्ल मंडल ने महिलाओं को पति की पैतृक संपति में बराबरी का हक देने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का धन्यवाद किया है. वहीं, इस दौरान अतिथियों ने मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.
देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित सालावाला में एक सम्मान समारोह एवं धन्यवाद कार्यक्रम में महिलाओं को पति की पैतृक संपति में बराबरी का हक देने पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया.
वहीं इस अवसर पर अतिथियों ने मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूरी ने कहा कि 2017 के चुनावों में भाजपा की सोच को अब उड़ान मिली है.
पढ़ें- इंडियन आइडल के मंच पर मां को देख भावुक हुए पवनदीप, मां ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने, उज्ज्वला योजना के तहत गैस देने, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने, जनधन योजना में बैंक खाता खोलने जैसे कार्य केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए किये गये हैं. उन्होंने महिलाओं को मजबूत करने के प्रदेश सरकार के निर्णय की भी सराहना की.
पढ़ें-पैतृक संपत्ति पर सरकार के निर्णय से BJP महिला मोर्चा खुश, CM का जताया आभार
इस दौरान विधायक गणशेजोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कई बार सम्पत्ति के कारण महिलाओं का जीवन दुखदायी हो जाता था. लेकिन भाजपा सरकार ने इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया है.