देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस ने विरोध किया है. आज महानगर महिला कांग्रेस से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर 'जवाब दो-हिसाब दो' नारे के बीच गांधी पार्क के गेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध जताया.
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का कहना था कि साल 2014 और 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की जनता से महंगाई कम करने, किसानों के कर्ज माफी, बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने, महिला सुरक्षा जैसे तमाम वादे किए थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. आज तक देश और प्रदेश की जनता को इन सब सवालों के जवाब नहीं मिले हैं.
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना है कि इसलिए आज 'जवाब दो-हिसाब दो' के तहत महिला कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के ऋषिकेश दौरे का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों को कुचला जा रहा है और सरकार अपने मंत्री के बेटे को बचाने में लगी हुई है. कमलेश रमन का कहना है कि आज केंद्र सरकार की शह पर किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर बात पर ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन किसानों की मौत पर उन्होंने संवेदना व्यक्त करना भी उचित नहीं समझा है.
वहीं, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने भी सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से डबल इंजन की सरकार आने पर विकास की बयार आने का वादा किया था. लेकिन बीते साढ़े 4 सालों से प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को धनबल के बूते खत्म नहीं कर पाई तो अब उन्हें गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.
पढ़ें: प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रही थीं आशा मनोरमा डोबरियाल, पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित 1000 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान महिला कांग्रेस ने लखीमपुर-खीरी कांड में भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सरकार पर मंत्री और उनके बेटे को बचाने का आरोप लगाया.