देहरादून: प्रदेश में इन दिनों द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण मामले से राजनीति गरमा हुई है. इसके विरोध में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले बोल रही है. वहीं, इस मामले में विधायक महेश नेगी अब भी नार्को टेस्ट को लेकर अड़े हुए. महेश नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वह सच कह रही है, तो उन्हें अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए.
उत्तराखंड में भाजपा के विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चाएं इस बात को लेकर है कि आने वाले दिनों में आरोप लगाने वाली महिला और विधायक का डीएनए टेस्ट भी हो सकता है. हालांकि, इस मामले में भाजपा विधायक महेश नेगी ने नार्को टेस्ट की मांग की है. वह अब भी लगातार महिला और अपना नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज
महेश नेगी ने दावा किया है कि पुलिस को जांच के दौरान महिला द्वारा पैसों की मांग करने से जुड़ी मोबाइल चैटिंग मिल गई है. अब इससे जुड़े दूसरे तार भी धीरे-धीरे खुलने लगेंगे. विधायक ने कहा कि यदि महिला हाईकोर्ट जाना चाहती है तो जा सकती है, क्योंकि यह न्याय का मंदिर है.
उन्होंने कहा अगर महिला सच्ची है तो उसे अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए. साथ ही उनके परिजनों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. इस दौरान विधायक महेश नेगी ने कहा कि वह किसी भी जांच से पीछे नहीं हट रहे हैं . वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.