ETV Bharat / state

महाराष्ट्र महिला आयोग ने बाबा रामदेव को भेजा नोटिस, स्वाति मालीवाल बोलीं- देश से बयान पर मांगे माफी - Swati Maliwal of Delhi Women Commission

बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में बोलते हुए महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली अभद्र टिप्पणी की है. ऐसे में उनके बयान को लेकर मिली शिकायत के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 4:55 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान किया है. वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने शिकायत भी दर्ज करवाई गए है. जिसके बाद आयोग इस बयान पर बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बाबा रामदेव के इस बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं. सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया. कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना.' उन्होंने आगे कहा, 'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था. आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं.'

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएँ आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफ़ी माँगनी चाहिए! pic.twitter.com/1jTvN1SnR7

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

वहीं, बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर मिली शिकायत का महाराष्ट्र महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है. राज्य महिला आयोग, 1993 की धारा 12 (2) और 12 (3) के तहत उन्हें इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.

सोशल मीडिया पर भी बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं समाने आ रही हैं. बाबा रामदेव के इस बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.'

देहरादून: महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान किया है. वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने शिकायत भी दर्ज करवाई गए है. जिसके बाद आयोग इस बयान पर बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बाबा रामदेव के इस बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं. सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया. कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना.' उन्होंने आगे कहा, 'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था. आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं.'

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएँ आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफ़ी माँगनी चाहिए! pic.twitter.com/1jTvN1SnR7

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

वहीं, बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर मिली शिकायत का महाराष्ट्र महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है. राज्य महिला आयोग, 1993 की धारा 12 (2) और 12 (3) के तहत उन्हें इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.

सोशल मीडिया पर भी बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं समाने आ रही हैं. बाबा रामदेव के इस बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.