ETV Bharat / state

महंत इंदिरेश अस्पताल पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा - Indiresh aspatal me kidney

महंत इंदिरेश अस्पताल पर तीमारदारों ने किडनी निकालने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद मरीज के परिजनों ने महंत इंदिरेश अस्पताल में जबरदस्त प्रदर्शन किया. साथ ही सभी लोग इंदिरेश अस्पताल के बाहर धरने पर भी बैठे.

Shri Mahant Indiresh Hospital
महंत इंदिरेश अस्पताल पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:43 AM IST

देहरादून: राजधानी का महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indresh Hospital of Dehradun) ऐसे गंभीर आरोपों में घिर गया है, जिसने अस्पताल की साख पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मामला एक मरीज की किडनी निकालने के आरोपों (Mahant Indresh Hospital accused of removing kidney) से जुड़ा है. जिस पर न केवल इंदिरेश अस्पताल में लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया बल्कि अस्पताल के बाहर भी लोग धरने पर भी बैठ गए.

देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indresh Hospital of Dehradun ) में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला की मौत के बाद अस्पताल पर किडनी निकालने का आरोप लगने लगा. दरअसल, नैनबाग की रहने वाली उषा देवी का एक दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उषा देवी ने इंदिरेश अस्पताल में करीब 1 महीने तक इलाज करवाया. इलाज पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया, हालांकि पैर में काफी ज्यादा घाव होने के कारण उसकी सर्जरी किए जाने की बात डॉक्टरों ने रखी.

महंत इंदिरेश अस्पताल पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप.
ये भी पढे़ंः Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे, काले कारनामों का खोला चिट्ठा!

कुछ दिनों बाद यही सर्जरी कराने के लिए उषा देवी महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंची. खास बात यह है कि सर्जरी के दौरान उषा देवी की मौत होने की जानकारी चिकित्सकों की तरफ से परिवार को कुछ समय बाद दे दी गई. इसके बाद परिजनों को जब उषा देवी का शव दिया गया तो परिवार हक्का बक्का रह गया. उषा देवी के शरीर पर लंबे चीरे के निशान मौजूद थे. यह देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल पर महिला के ऑर्गन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ंः दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

परिजनों का आरोप था कि जो महिला खुद अस्पताल ठीक-ठाक पहुंची थी उसके शरीर पर इतने लंबे चीरे लगाने का क्या मतलब? परिजनों ने अस्पताल पर किडनी निकाले जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया. इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का भी अपना एक तर्क है. प्रबंधन का कहना है कि महिला के पांव में सर्जरी होनी थी. इसके लिए शरीर से ही मांस निकाला जाना था. इसीलिए शरीर पर यह चीरे लगाए गए हैं. अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई है.

देहरादून: राजधानी का महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indresh Hospital of Dehradun) ऐसे गंभीर आरोपों में घिर गया है, जिसने अस्पताल की साख पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मामला एक मरीज की किडनी निकालने के आरोपों (Mahant Indresh Hospital accused of removing kidney) से जुड़ा है. जिस पर न केवल इंदिरेश अस्पताल में लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया बल्कि अस्पताल के बाहर भी लोग धरने पर भी बैठ गए.

देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indresh Hospital of Dehradun ) में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला की मौत के बाद अस्पताल पर किडनी निकालने का आरोप लगने लगा. दरअसल, नैनबाग की रहने वाली उषा देवी का एक दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उषा देवी ने इंदिरेश अस्पताल में करीब 1 महीने तक इलाज करवाया. इलाज पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया, हालांकि पैर में काफी ज्यादा घाव होने के कारण उसकी सर्जरी किए जाने की बात डॉक्टरों ने रखी.

महंत इंदिरेश अस्पताल पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप.
ये भी पढे़ंः Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे, काले कारनामों का खोला चिट्ठा!

कुछ दिनों बाद यही सर्जरी कराने के लिए उषा देवी महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंची. खास बात यह है कि सर्जरी के दौरान उषा देवी की मौत होने की जानकारी चिकित्सकों की तरफ से परिवार को कुछ समय बाद दे दी गई. इसके बाद परिजनों को जब उषा देवी का शव दिया गया तो परिवार हक्का बक्का रह गया. उषा देवी के शरीर पर लंबे चीरे के निशान मौजूद थे. यह देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल पर महिला के ऑर्गन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ंः दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

परिजनों का आरोप था कि जो महिला खुद अस्पताल ठीक-ठाक पहुंची थी उसके शरीर पर इतने लंबे चीरे लगाने का क्या मतलब? परिजनों ने अस्पताल पर किडनी निकाले जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया. इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का भी अपना एक तर्क है. प्रबंधन का कहना है कि महिला के पांव में सर्जरी होनी थी. इसके लिए शरीर से ही मांस निकाला जाना था. इसीलिए शरीर पर यह चीरे लगाए गए हैं. अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.