ऋषिकेशः तीर्थनगरी के स्वामी नारायण आश्रम में गंगा के तट पर आगामी 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक योग ध्यान महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. इस ध्यान कुंभ में भारत के अलावा कई देशों के योग साधक हिस्सा लेंगे. इस दौरान विशेष तौर पर पिरामिड योग की शिक्षा दी जाएगी. साथ ही इसका अभ्यास भी कराया जाएगा.
बता दें कि, ऋषिकेश में तीसरी बार चार दिवसीय शाकाहार, ध्यान, पिरामिड उर्जा और ज्ञानोदय के संदेश को लेकर महायोग ध्यान कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार पिरामिड स्पिरिचुअल सोसायटी मूवमेंट गंगा के तट पर 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक योग ध्यान महाकुंभ आयोजित करने जा रहा है. स्वामी नारायण आश्रम व्यवस्थापक सुनील भगत ने बताया कि इस ध्यान कुभं में भारत के अलावा कई देशों के योग साधक ऋषिकेश पहुंचेगे.
ये भी पढ़ेंः खेती कर बेरोजगारी को मात दे रहे युवा, तैयार कर रहे गन्ने की उन्नत किस्म की पौध
इस महायोग कुंभ में योग की खास अभ्यास यानि पिरामिड योग की शिक्षा भी दी जाएगी. जिसमें 15 सौ से ज्यादा योग साधक हिस्सा लेंगे. सभी लोगों के लिए रहने, खाने और ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पिरामिड योग एक ऐसी विधा है, जो बेहद ही खास है. योग महाकुंभ में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शिरकत करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम भी सहयोग करने जा रहा है.