देहरादूनः राजधानी के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस पूरी घटना की 15 दिन की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है. मामले पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि समय सीमा के भीतर जांच पूरी की जाएगी. जिसके बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
बता दें कि, जहरीली शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले में कमान संभालते हुए घटना के आरोपी और शराब माफिया अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार किया है, लेकिन 6 लोगों की मौत कैसे हुई? ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अब बिसरा की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं, जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि मजिस्ट्रियल जांच एसडीएम सदर कमलेश मेहता को सौंपी गई है. इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को लिखित और मौखिक साक्ष्य देने हैं या अपना पक्ष रखना है तो वो एसडीएम सदर कार्यालय में उपस्थित हो सकता है. साक्ष्य देने के लिए मंगलवार से सात दिन का समय तय किया गया है. वहीं, जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की अवधि 15 दिन तय की गई है.
ये भी पढ़ेंः ढाई लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, NDPS में मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद लिए गए सैंपल और बिसरा की रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा. प्राथमिकता के तहत मामले में जांच न होने तक कुछ शराब के ठेकों को बंद रखा गया है.