ETV Bharat / state

जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का आगाज, जश्न मनाने गांव पहुंच रहे लोग, जानिए क्या है मान्यता

उत्तराखंड के जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का आगाज परंपरागत तरीके से हो गया है. नौकरी पेशा करने वाले लोग भी अपने घर इस पर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इस पर्व में पशु बलि देने की भी प्रथा है.

vikasnagar
माघ मरोज पर्व
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:46 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व की शुरुआत परंपरागत तरीके से हो गई है. इस पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इस पर्व के दौरान पशु बलि देने की भी प्रथा है. अगले एक माह तक क्षेत्र के गांव लोक संस्कृति से गुलजार रहेंगे.

स्थानीय परंपरा के अनुसार 27 गते पौष को बावर में किरसाट का त्योहार मनाया गया. जिसके बाद समूचे जनजाति क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का आगाज हुआ. जौनसार बावर में बकरे काटे जाने की खुशी में लोगों ने परंपरागत अंदाज में जश्न मनाया. क्षेत्र में घर-घर माघ मरोज पर्व के जश्न को मनाने के लिए दावतों का दौर शुरू हो गया. माघ मरोज के जश्न में नौकरी पेशा करने वाले लोग भी ग्रामीणों के साथ मेहमान नवाजी में शिरकत किया.

माघ मरोज पर्व

लोक मान्यता अनुसार वर्षो पूर्व जौनसार बावर में किरमिर नामक राक्षस का आतंक था. टोंस नदी में रहने वाले राक्षस को हर दिन एक बलि चाहिए थी. राक्षस के आतंक से निजात पाने के लिए लोगों ने महासु देवता की आराधना की. मान्यता के अनुसार 26 गते पौष को महासू महाराज के सेनापति कईलू महाराज ने राक्षस का वध कर उसके टुकड़े टोंस नदी में बहा दिए. उसी दिन से हनोल के प्रसिद्ध धाम महासू मंदिर के पास कईलू महाराज के नाम चुराच का बकरा का मांस नदी में फेंकते हैं.

ये भी पढ़े: कोटद्वार: धड़ल्ले से चल रहा है नदियों में अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

कनबुआ गांव के स्याणा शांत सिंह पंवार ने बताया कि सदियों से पर्व मनाने की परंपरा है. माघ मरोज पर्व महासू देवता के सहायक देवी देवता के नाम से बकरे का बलिदान दिया जाता है. 28 गते पौष को संपूर्ण क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का जश्न मनाने की परंपरा है नौकरी पेशा लोग भी घरों को आते हैं और पर्व का जश्न मनाते हैं.

परंपरा के अनुसार मरोज पर्व पर परिवार की विवाहित लड़की को उसकी ससुराल में बकरे का बांठी हिस्सा पहुंचाना जरूरी होता है. विवाहित लड़की के ससुराल बांठी ना पहुंचने पर दोनों परिवारों का रिश्ता समाप्त माना जाता है.

विकासनगर: जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व की शुरुआत परंपरागत तरीके से हो गई है. इस पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इस पर्व के दौरान पशु बलि देने की भी प्रथा है. अगले एक माह तक क्षेत्र के गांव लोक संस्कृति से गुलजार रहेंगे.

स्थानीय परंपरा के अनुसार 27 गते पौष को बावर में किरसाट का त्योहार मनाया गया. जिसके बाद समूचे जनजाति क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का आगाज हुआ. जौनसार बावर में बकरे काटे जाने की खुशी में लोगों ने परंपरागत अंदाज में जश्न मनाया. क्षेत्र में घर-घर माघ मरोज पर्व के जश्न को मनाने के लिए दावतों का दौर शुरू हो गया. माघ मरोज के जश्न में नौकरी पेशा करने वाले लोग भी ग्रामीणों के साथ मेहमान नवाजी में शिरकत किया.

माघ मरोज पर्व

लोक मान्यता अनुसार वर्षो पूर्व जौनसार बावर में किरमिर नामक राक्षस का आतंक था. टोंस नदी में रहने वाले राक्षस को हर दिन एक बलि चाहिए थी. राक्षस के आतंक से निजात पाने के लिए लोगों ने महासु देवता की आराधना की. मान्यता के अनुसार 26 गते पौष को महासू महाराज के सेनापति कईलू महाराज ने राक्षस का वध कर उसके टुकड़े टोंस नदी में बहा दिए. उसी दिन से हनोल के प्रसिद्ध धाम महासू मंदिर के पास कईलू महाराज के नाम चुराच का बकरा का मांस नदी में फेंकते हैं.

ये भी पढ़े: कोटद्वार: धड़ल्ले से चल रहा है नदियों में अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

कनबुआ गांव के स्याणा शांत सिंह पंवार ने बताया कि सदियों से पर्व मनाने की परंपरा है. माघ मरोज पर्व महासू देवता के सहायक देवी देवता के नाम से बकरे का बलिदान दिया जाता है. 28 गते पौष को संपूर्ण क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का जश्न मनाने की परंपरा है नौकरी पेशा लोग भी घरों को आते हैं और पर्व का जश्न मनाते हैं.

परंपरा के अनुसार मरोज पर्व पर परिवार की विवाहित लड़की को उसकी ससुराल में बकरे का बांठी हिस्सा पहुंचाना जरूरी होता है. विवाहित लड़की के ससुराल बांठी ना पहुंचने पर दोनों परिवारों का रिश्ता समाप्त माना जाता है.

Intro:विकासनगर_ जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व की धूम जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर मे माघ मरोज के जश्न की शुरुआत परंपरागत तरीके से हो गई इस पर्व को मनाने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई साथ ही समूचे इलाके में घर-घर माघ मरोज के बकरे काटने का दौर चल पड़ा क्षेत्र में अगले एक माह तक गांव लोक संस्कृति से गुलजार रहेंगे


Body:स्थानीय परंपरा के अनुसार 27 गते पौष को बाबर मैं किरसाट का त्यौहार मनाया गया जिसके बाद समूचे जनजाति क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का आगाज हुआ जौनसार बावर में बकरे काटे जाने की खुशी में लोगों ने परंपरागत अंदाज में जश्न मनाया क्षेत्र में घर-घर माघ मरोज पर्व के जश्न को मनाने के लिए दावतो का दौर शुरू हो गया माघ मरोज का जश्न मनाने के नौकरी पेशा लोगों ने ग्रामीणों के साथ बड़ी उत्सुकता से मेहमान नवाजी में शिरकत की

लोक मान्यता अनुसार वर्षो पूर्व जौनसार बावर में किरमिर नामक राक्षस का आतंक था टोंस नदी में रहने वाले राक्षस को हर दिन एक बलि चाहिए थी राक्षस के आतंक से निजात को लोगों ने महासु देवता की आराधना की मान्यता के अनुसार 26 गते पौष को महासू महाराज के सेनापति कईलू महाराज ने राक्षस का वध कर उसके टुकड़े टोंस नदी में बहा दिए उसी दिन से हनोल के प्रसिद्ध धाम महासू मंदिर के पास कईलू महाराज के नाम चुराच का बकरा का मांस नदी में फेंकते हैं इलाके में सुकून शांति का वातावरण बना रहे इसकी कामना की जाती है


Conclusion: कनबुआ गांव के स्याणा शांत सिंह पंवार ने बताया कि सदियों से पर्व मनाने की परंपरा है माघ मरोज पर्व महासू देवता के सहायक देवी देवता के नाम से बकरे का बलिदान दिया जाता है और 28 गते पौष को संपूर्ण क्षेत्र में माघ मरोज पर्व का जश्न मनाने की परंपरा है नौकरी पेशा लोग भी घरों को आते हैं और पर्व का जश्न मनाते हैं
रिश्तो में सामंजस्य की है परंपरा
परंपरा के अनुसार मरोज पर्व पर परिवार की विवाहित लड़की को उसकी ससुराल में बकरे का हिसा बांटे के रूप में पहुंचाना जरूरी है विवाहित लड़की के ससुराल बांटा ना पहुंचने पर दोनों परिवारों का रिश्ता समाप्त माना जाता है.
बाइट_ शांत सिंह पंवार_ स्याना कनबुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.