देहरादूनः उत्तराखंड में 200 करोड़ की शाही शादी को लेकर चर्चाओं में आए गुप्ता बंधु इन दिनों जेड प्लस सुरक्षा को लेकर भी सुर्खियों में हैं. सरकार ने उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई है. जिसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं, सरकार ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नियम कानून के तहत सुरक्षा दिया गया है.
बता दें कि गुप्ता बंधुओं को उत्तराखंड में बीते लंबे समय से सुरक्षा प्राप्त है. कांग्रेस सरकार में गुप्ता बंधुओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब सुरक्षा को बढ़ाते हुए जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधुओं को यह सुरक्षा उनके अपने निजी खर्च पर दी जा रही है. जिसके लिए गुप्ता बंधु उत्तराखंड सरकार को लाखों रुपये का भुगतान करते हैं.
ये भी पढ़ेंः गुप्ता बंधु के मेहमानों का हेलीकॉप्टर तारों से टकराने से बचा, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
गुप्ता बंधुओं को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने का मामला लगातार उठ रहा है. विपक्ष का कहना है कि राज्य में पहले ही पुलिसकर्मियों की कमी है. चारधाम यात्रा पर भी कई पुलिसकर्मी तैनात हैं. इस तरह से वीवीआइपी कल्चर के परंपरा को बढ़ावा देना गलत है. उधर, मामले पर सवाल उठने के बाद सरकार गुप्ता बंधुओं को दी जा रही सुरक्षा को मानकों के अनुरूप बता रही है.
वहीं, उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है सुरक्षा तमाम पैरामीटर्स पूरा करने वाले लोगों को ही दी जाती है. तमाम जांच और रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद ही गुप्ता बंधुओं को सुरक्षा प्रदान की गई है. साथ ही कहा कि यह सुरक्षा उनकी जरूरत के लिहाज से दी जा रही है. जो गलत नहीं है.