देहरादून: प्रदेश के लाखों लोग लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यो में फंसे हैं. राज्य सरकार द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को रोजाना हजारों की संख्या में वापस लाया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना अभी और अपने पैर पसारेगा. क्योंकि बाहर से वापस आने वाले लोग यहां रह रहे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता, मंत्री मदन कौशिक से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि देश के कोरोना ग्रसित क्षेत्रों से इतनी बड़ी तादाद में लोगों को वापस लाकर पहाड़ी जिलों की ओर भेजा जा रहा है, इससे यहां रह रहे लोगों को कोई खतरा तो नहीं होगा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, कि यह खतरे से भरा जरूर है, लेकिन वह अपने लोगों को इस तरह से बाहर नहीं छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम के रावल पहुंचे जोशीमठ, 15 मई को खुलेंगे कपाट
वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने साफ तौर पर कहा, कि जब भी कोई मुसीबत होती है तो परिवार का कर्तव्य बनता है कि उसका हर एक व्यक्ति उसके घर पर हो. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उत्तराखंड के हर व्यक्ति को बाहर से वापस लाया जाए.