ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में की कटौती, कौशिक ने जताया आभार - उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये और 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद सीएम धामी ने भी बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 5:01 PM IST

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को सराहनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. मदन कौशिक ने कहा कि इससे निश्चित रूप से महंगाई में अंकुश के साथ आम लोगों को राहत मिलेगी.

दीपावली पर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और ₹10 कम कर दी है. तो वहीं, धामी सरकार ने पेट्रोल के दाम में ₹2 की अतिरिक्त छूट दी है, जिसके बाद उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा.

केंद्र सरकार ने की पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती

मदन कौशिक ने कहा कि इससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी लाभ होगा. कौशिक ने कहा कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक हैं और वैट की दरों में कमी करके राज्य लोगों को राहत दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महंगाई पर नियंत्रण संभव है. क्योंकि कोरोना काल में जहां अन्य देशों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई. वहीं, भारत में स्तिथि काफी तेजी से सुदृढ़ हुई है. मोदी सरकार ने दीपावली का तोहफा देकर आम जनता को राहत देने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेशवासियों को धामी सरकार का तोहफा, उत्तराखंड में 2 रुपए और सस्ता हुआ पेट्रोल

सीएम धामी ने किया ट्वीटः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा. इसके साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को सराहनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. मदन कौशिक ने कहा कि इससे निश्चित रूप से महंगाई में अंकुश के साथ आम लोगों को राहत मिलेगी.

दीपावली पर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और ₹10 कम कर दी है. तो वहीं, धामी सरकार ने पेट्रोल के दाम में ₹2 की अतिरिक्त छूट दी है, जिसके बाद उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा.

केंद्र सरकार ने की पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती

मदन कौशिक ने कहा कि इससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी लाभ होगा. कौशिक ने कहा कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक हैं और वैट की दरों में कमी करके राज्य लोगों को राहत दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महंगाई पर नियंत्रण संभव है. क्योंकि कोरोना काल में जहां अन्य देशों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई. वहीं, भारत में स्तिथि काफी तेजी से सुदृढ़ हुई है. मोदी सरकार ने दीपावली का तोहफा देकर आम जनता को राहत देने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेशवासियों को धामी सरकार का तोहफा, उत्तराखंड में 2 रुपए और सस्ता हुआ पेट्रोल

सीएम धामी ने किया ट्वीटः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा. इसके साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.