देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति को लेकर गतिविधियां बढ़ा रही है, तो वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की खोखली रणनीति करार दे रही है. कांग्रेस के मंथन शिविर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का मंथन पिछले साढ़े 4 सालों से पूरा नहीं हो पाया है.
मदन कौशिक ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रसित था उस समय कांग्रेस के लोग अपने घरों में दुबके हुए थे. जब प्रदेश के विकास की बात की जानी थी, उस समय कांग्रेसी आपसी खींचतान में व्यस्त थे. मदन कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव नजदीक है तो कांग्रेस अपनी जोर-आजमाइश में लगी हुई है. लेकिन उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को 2017 में ही नकार दिया था. अब एक बार फिर से कांग्रेस विफल प्रयास करने जा रही है.
पढ़ें- मिशन 2022: ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू
बता दें, ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का तीन दिवसीय मंथन शिविर लगा है. इसमें कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए मंथन कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए यह मंथन किया जा रहा है. इसमें सभी लोग अपने अपने विचार रखेंगे, जिन पर कांग्रेस कोर कमेटी ध्यान में रखते हुए अमल में लाएगी.