देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UkSSSC) की ओर से आगामी 25 अप्रैल को प्रदेश में सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है. लेकिन जिस तरह से देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसे देखने हुए आयोग परीक्षा तिथि में कुछ बदलाव भी कर सकता है. हालांकि फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कह पाना मुश्किल है.
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने यह साफ किया कि आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोग की ओर से प्रदेशभर में 170 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते हैं और शासन स्तर से कुछ बड़े फैसले लिए जाते हैं तो इस स्थिति में आयोग कुछ बदलाव कर सकता है.
पढ़ें: मसूरी से देहरादून आ रही कार सड़क से लुढ़की, 2 की मौत, 5 घायल
गौरतलब है कि, 25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा 16 अलग-अलग विषयों से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए है. ऐसे में 25 अप्रैल को दो पालियों में प्रदेश के सभी चयनित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी. प्रदेश भर से सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा में इस बार 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं.