देहरादून: देश व दुनिया में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है. वहीं उत्तराखंड सरकार भी एहतियात के तौर पर कई बड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में जहां एक ओर गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड के पर्यटक आवास गृहों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे राज्य में रसोई गैस के सिलेंडरों को सेनिटाइज करने का बीड़ा भी दोनों निगमों ने उठाया है.
वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि रसोई गैस के सिलेंडरों को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे प्रत्येक घर तक जाने वाले रसोई गैस के सिलेंडर से कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त किया जा सके.
साथ ही बताया कि इस कार्य के लिए कर्मचारियों को हैंड ग्लब्स तथा मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. कुमाऊं क्षेत्र में कुमाऊं मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल में गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
पढ़े- दिल्ली : कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर निजी होटल में रहेंगे
पर्यटन सचिव ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न पर्यटक आवास गृहों तथा होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में स्थापित करने की आवश्यक कार्रवाई चल रही है. क्योंकि किसी भी प्रकार के खतरे से बचने के लिए एहतियात तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही बताया कि राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित पर्यटक आवास गृहों के हाउसकीपिंग एवं प्रबंधन का कार्य करने वाले कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.