देहरादून: कोरोना ने सिर्फ लोगों का रोजगार और व्यापार ही नहीं छीना है, बल्कि कई लोग ऐसे भी हैं जिनके विदेश जाने के सपने पर भी इस संक्रमण ने पानी फिर दिया है. इस बात की तस्दीक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के आंकड़े कर रहे हैं.
देहरादून में आवेदनकर्ताओं की संख्या में खासी गिरावट दर्ज की गई, जहां लॉकडाउन से पहले मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक 5880 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किए थे. जिनमें से 5781 लोगों को उनके पासपोर्ट भी जारी कर दिए गए. लॉकडाउन के चलते अप्रैल माह में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून में एक भी आवेदन नहीं आए.
पढ़ें- उत्तरकाशी प्रशासन के लिए नई पहेली, किसने खोदी वरुणावत पर्वत की तलहटी?
जनवरी से लेकर जून 2020 तक आए आवेदन
महीना | आवेदन | जारी हुए पासपोर्ट |
जनवरी | 9818 | 7102 |
फरवरी | 8817 | 8590 |
मार्च | 5880 | 5781 |
अप्रैल | 0 | 0 |
मई | 428 | 3738 |
जून | 970 | 3099 |
कुल | 25913 | 28310 |
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जहां जनवरी और फरवरी माह तक हर महीने 9000 से ज्यादा लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे थे. वहीं, मार्च माह में यह संख्या घटकर 5880 पर पहुंच गई. दूसरी तरफ क्योंकि कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन जारी था. ऐसे में पासपोर्ट जारी करने में भी समय लगा, लेकिन अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में जून माह से एक बार फिर पासपोर्ट आवेदनकर्ताओं की संख्या बढ़ने लगी है. जून माह में 970 लोगों ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है.
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- अगर आप भी पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का विकल्प है.
- पासपोर्ट बनाने के लिए आपके पास 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक का होना जरूरी है.
- पते के प्रूव के लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक होना अनिवार्य है.
पढ़ें-रुड़की कॉलेज में विदेशी छात्रों की पिटाई मामले में बड़ा खुलासा, दिहाड़ी पर बुलाये गये थे कई लोग
एनेक्चर फॉर्मेट-1
- भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविट भी होना अनिवार्य है.
- ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबस पहले आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट
- www.portal2.passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको ताजा पासपोर्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा.
- ध्यान रहे कि पासपोर्ट का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां बिल्कुल सही भरे अन्यथा आपका पासपोर्ट आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क और अपना अपॉइंटमेंट फिक्स कराने के लिए Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा.
- यहीं पर आपसे आवेदन शुल्क वसूला जाएगा. जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
- वहीं, आवेदन शुल्क जमा करते ही आपको अपॉइंटमेंट नंबर मिल जाएगा. इसका प्रिंट निकाल कर आपको अपने पास रख लेना है.
- एक बार जब आपको अपॉइंटमेंट नंबर और अपॉइंटमेंट मिल गया है तो निर्धारित तिथि पर निर्धारित समय में आपको आपके पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचना होगा.
- इस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आप अपने साथ अपने सभी मूल दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं.
- पासपोर्ट ऑफिस में आपके सभी मूल दस्तावेजों की जांच होने के बाद अगले 10 दिनों के अंदर आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा, जहां पासपोर्ट बनाने की अंतिम प्रक्रिया है.
- एक बार आपका पुलिस वेरिफिकेशन सही तरह से हो गया तो अगले एक सप्ताह के अंदर आपको आपका पासपोर्ट भेज दिया जाएगा .
पासपोर्ट के लिए ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
- पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिला पासपोर्ट कार्यालय से आवेदन पत्र लेना होगा.
- इसके बाद इस पासपोर्ट आवेदन पत्र को भर कर आपको जिला पासपोर्ट कार्यालय में जमा करना होगा. इस दौरान ध्यान रहे कि आप अपने साथ आप अपने सभी मूल दस्तावेज भी जरूर निकल जाएं.
- ऑफलाइन आवेदन के समय जिला पासपोर्ट केंद्र के अधिकारी आपके आवेदन पत्र के साथ ही आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे. एक बार यह जांच सफलतापूर्वक हो गई तो इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जिससे आप डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा कर सकते हैं.
- शुल्क जमा करने के बाद अंत में पावती पत्र (Acknowledgment Letter) हासिल करें.
- इस पावती पत्र में आपका फाइल नंबर लिखा रहेगा. जिसकी मदद से आप पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर जाकर एप्लिकेशन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.