मसूरी: आज देशभर में प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी भी वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी जोड़ों से गुलजार है. मसूरी की बाजारों की रौनक यहां आए जोड़े बढ़ा रहे हैं.
प्यार के त्यौहार वैलेंटाइन डे पर बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े मसूरी पहुंचे हैं. माल रोड सहित आसपास के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में कपल वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. गुड़गांव से आए सैलानी मुकेश ने बताया कि मसूरी बहुत खूबसूरत जगह है, यहां आकर वैलेंटाइन डे मनाने का मजा अलग ही है. मुकेश साथ आई उनकी मित्र ने बताया कि आज उनका सालगिरह भी है. इसलिए हम लोग यहां वैलेंटाइन डे मनाने आए हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
वहीं, राजस्थान से आये पर्यटक कमल भारद्वाज ने बताया कि यह उनका पहला वैंलेंटाइन डे है. जिसको मनाने के लिए मसूरी से अच्छी कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती. इसलिए मैं यहां आया हूं. उन्होंने यह भी कहा कि वैलेंटाइन डे पर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए. नये कपल पर असाजिक तत्वों द्वारा कमेंट पास किए जाते हैं.