देहरादून: धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर अब देहरादून पुलिस और भी सख्त रुख इख्तियार करेगी. स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने में अब ना केवल जुर्माना होगा बल्कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की गाइडलाइंस के उल्लंघन के तहत देहरादून पुलिस कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट में कार्रवाई कर जेल भी भेज सकती है. देहरादून पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाने की अपील लोगों से की है. इसके लिए पुलिस ने अल्टीमेटम लोगों को दिया है. इसके बाद दून पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी.
पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार साउंड डेसिमल को कंट्रोल करना होगा. किसी भी यंत्र से ध्वनि प्रदूषण करने पर सख्ती के साथ पुलिस एक्शन लेगी. नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में ना केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि हर कार्रवाई का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.
पढे़ं- माननीयों के 'उड़नखटोले' पर खर्च होंगे करीब 100 करोड़, सीएम के हेलीकॉप्टर की मियाद हुई पूरी
बताते चलें देहरादून में कई धार्मिक स्थलों से पुलिस ने लाउडस्पीकर को हटाया है. कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करने और अधिक आवाज़ आने के चलते पुलिस द्वारा लगातार लाउडस्पीकर को हटाने की कार्यवाही करती है. देहरादून एसएसपी की मानें तो कुछ लोगों ने गुजारिश के बाद इन लाउडस्पीकर को हटा दिया है, लेकिन, कुछ लोग लगातार लाउडस्पीकर का प्रयोग कर कोर्ट की गाइडलाइन्स का उलंघन कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी देहरादून ने बताया इस मामले में सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो धार्मिक स्थलों से 60 से ज्यादा लाउडस्पीकर राजधानी में हटाए गए हैं. बीते दिनों कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया. लाउडस्पीकर को लगाने की मांग की. सूत्र यह भी बताते हैं की पुलिस साउंड डेसीमल को कंट्रोल में रखने के लिए कई बार धार्मिक स्थल के मैनेजमेंट के लोगो के साथ मीटिंग कर चुकी है. पुलिस के पास कोर्ट की गाइडलाइन्स के उलंघन करने की शिकायत फिर भी आ रही है.