ऋषिकेशः 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. तीर्थनगरी ऋषिकेश में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ेगा. शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं. प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र मंदिर में तैयारी की गई हैं.
मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है. वहीं मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन होगा जिसको देखने के लिए हजारों लोग पंहुचते हैं. प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर है. यहां श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना की सभी व्यवस्था की जाती है. यहां तीन दिनों तक मेले का भी आयोजन किया जाता है.
इस मंदिर की खास बात यह है वीरभद्र मंदिर पौराणिक है. इसका वर्णन स्कंदपुराण के केदारखंड में भी है. इसलिए मंदिर की महत्वता को देखते हुए दूर-दूर से श्रद्धालु महाशिवरात्रि के पर्वों पर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं.
यह भी पढ़ेंः डिजिटल मीडिया सम्मेलन: 'आ अब लौटें' को मिली सराहना, ETV भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने बतायी पहाड़ की पीड़ा
यहां लगने वाला मेला सैकड़ों वर्षों से जारी है. मेले में खिलौने की दुकान से लेकर सभी प्रकार की दुकानें लगती हैं. मंदिर के महंत राजेन्द्र गिरी ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से महाशिवरात्रि का मेला प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर में आयोजित किया जाता है. मेले को निरंजनी अखाड़े के बैनर तले आयोजित किया जाता है.