ETV Bharat / state

लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ

ऋषिकेश नगर क्षेत्र में बेघर परिवारों को घर दिलवाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.

Lok Janshakti Party workers
Lok Janshakti Party
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:05 AM IST

ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने झंडा बुलंद किया है. पार्टी के नेता ने राज्य सरकार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही बताया कि इस बाबत जल्द ही एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जाएगा.

हीरालाल मार्ग स्थित शंकर भवन में आयोजित बैठक में बेघर परिवारों ने आशियाना दिलाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई. इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन काल के दौरान आर्थिक रूप से तंग लोगों को सरकार ने आसान किस्तों पर मकान बना कर उपलब्ध कराए थे. इसके बाद से आज तक इस तरह की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतारी गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 11 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, ग्रामीण क्षेत्रों में एसओजी का गठन

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर क्षेत्र के बेघर परिवारों को घर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम के पास पर्याप्त भूमि है. बावजूद इसके इस योजना को जमीन पर उतारने को तैयार नहीं दिख रहा है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही योजना को ऋषिकेश में लागू कर बेघर परिवारों को आशियाना दिलाने के लिए एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बेघर परिवारों का ख्याल करते हुए उनके लिए आवास की व्यवस्था कराए जाने की मांग की.

ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने झंडा बुलंद किया है. पार्टी के नेता ने राज्य सरकार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही बताया कि इस बाबत जल्द ही एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जाएगा.

हीरालाल मार्ग स्थित शंकर भवन में आयोजित बैठक में बेघर परिवारों ने आशियाना दिलाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई. इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन काल के दौरान आर्थिक रूप से तंग लोगों को सरकार ने आसान किस्तों पर मकान बना कर उपलब्ध कराए थे. इसके बाद से आज तक इस तरह की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतारी गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 11 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, ग्रामीण क्षेत्रों में एसओजी का गठन

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर क्षेत्र के बेघर परिवारों को घर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम के पास पर्याप्त भूमि है. बावजूद इसके इस योजना को जमीन पर उतारने को तैयार नहीं दिख रहा है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही योजना को ऋषिकेश में लागू कर बेघर परिवारों को आशियाना दिलाने के लिए एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बेघर परिवारों का ख्याल करते हुए उनके लिए आवास की व्यवस्था कराए जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.