विकासनगर: साहिया बाजार में एक लोडर वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद लोडर अनियंत्रित होकर एक सवारी वाहन से जा टकराया. इस घटना में सवारी वाहन चालक को हल्की चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
दरअसल, साहिया पंजिटीलानी मार्ग की ओर से एक लोडर वाहन विकासनगर की ओर जा रहा था. तभी अचानक साहिया के पास लोडर वाहन के ब्रेक फेल हो गए. देखते ही देखते वाहन बड़ी तेजी में एक सवारी वाहन से जा टकराया. वाहन के टकराने से एक जोरदार धमाके की आवाज आई. जिससे आसपास के दुकानदार वहां इकट्ठा हो गए.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
इस घटना में सवारी वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. वाहन की सभी सवारियां सुरक्षित हैं.