देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (एसीएफ) और रेंजर्स की तबादला सूची जल्द ही जारी होने जा रही है. इन दोनों ही पदों के अधिकारियों को लेकर स्थानांतरण सूची पर होमवर्क पूरा कर लिया गया है. खबर के मुताबिक अंतिम मोहर के बाद जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी.
राज्य में पिछले कुछ महीनों से रेंजर्स और असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के तबादलों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी अब तक उनकी सूची जारी नहीं हो पाई है. खास बात यह है कि स्थानांतरण सूची के लिए प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन दोनों ही पदों के अधिकारी भी इस सूची का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल अब खबर यह है कि स्थानांतरण सूची के लिए विभाग और विभागीय मंत्री के स्तर पर होमवर्क पूरा कर लिया गया है और अंतिम सूची भी पूरी तरह तैयार हो चुकी है.
पढ़ें- बाघों की मौत पर आंख मिचौली करता है वन विभाग, खाल-हड्डी के साथ तस्कर तो पकड़े लेकिन नहीं पता कहां हुआ शिकार!
फिलहाल यह सूची शासन स्तर पर लंबित होने की बात कही जा रही है. इस पर अब महज औपचारिक रूप से ही अंतिम मुहर लगना बाकी है. स्थानांतरण के लिए पहले भी सूची तैयार कर ली गई थी, लेकिन इस दौरान स्थानांतरण सत्र खत्म होने के चलते वन विभाग के कदम इस पर रुक गए थे. ऐसे में मुख्यमंत्री के स्तर पर स्थानांतरण सत्र खत्म होने के बाद भी आवश्यकता के आधार पर तबादले किए जाने को लेकर अनुमति ली गई है.
खबर है कि जल्द ही विभाग में तैनात इन अधिकारियों की स्थानांतरण सूची को जारी कर दिया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए एक लंबी कसरत की गई थी और फाइनली इस पर अब काम पूरा हो चुका है. वहीं, इस मामले ईटीवी भारत ने जब विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल से सवाल किया तो जवाब देने के बचते हुए नजर आए. उन्होंने कम शब्दों में अपनी बात रखी, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि विभाग इस दिशा में काम कर रहा है. सुबोध उनियाल ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि सूची में कुछ कमियां थी, जिन्हें दूर किया जा रहा है और जल्द ही यह सूची जारी हो जाएगी.