देहरादून: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत इस शैक्षिण सत्र में होने जा रहे दाखिले को लेकर जल्द ही स्थिति साफ होने जा रही है. समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि आगामी 7 जुलाई तक प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों की सूची चस्पा कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों के बंद होने की वजह से RTE के तहत दाखिले के लिए मांगे गए आवेदन पत्रों की अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसी वजह से आरटीई के तहत होने वाले दाखिले की सूची जारी करने में समय लग रहा है.
पढ़ें- DM साहिबा के पास मदद मांगने पहुंची आपदा पीड़ित, मिली डांट
डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया की आरटीई के तहत इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते विभिन्न कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्रों की जांच की तिथि को 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
वही 5 जुलाई के बाद 6 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से आरटीई के तहत स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा. वही 7 जुलाई तक सभी स्कूलों में चयनित छात्रों की सूची भेज दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शैक्षिण सत्र के लिए 13,000 से ज्यादा छात्रों RTE के लिए आवेदन आए है. इसमें अनुसूचित जाति- जनजाति, ओबीसी के साथ ही अनाथ और दिव्यांग बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत देश के प्रत्येक निजी स्कूलों में 25% सीटें आरटीई के तहत गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित की गई है. इसके साथ ही इस अधिनियम के तहत कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों में 50% बालिकाओं के दाखिले को भी अनिवार्य किया गया है.