वाराणसी: काशी के एक वैज्ञानिक ने लिपस्टिक के जरिए एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिससे न सिर्फ गोली चलेगी बल्कि वक्त पड़ने पर इसकी मदद से सीधे पुलिस को कॉल भी की जा सकेगी. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन
इस लिपस्टिक के बारे में जानकारी देते हुए युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को महिलाओं के लिए सेफ्टी डिवाइस के तौर पर बनाया गया है. इससे महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेंगी.
श्याम चौरसिया का कहना है कि इस वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन की खास बात यह है कि इसके अंदर ही एक गन है, साथ ही इसमें कॉलिंग सिस्टम भी लगा है. इसके जरिए 112 पुलिस को कॉल भी की जा सकती है. कोई भी महिला यदि समस्या में है तो उसे एक बटन मात्र दबाना होगा और 112 पुलिस को कॉल चली जाएगी.
इमरजेंसी कंडीशन में हो सकती है कॉल
इस लिपस्टिक गन को तैयार करने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि बस आपको अपने मोबाइल में लास्ट डायल 112 नंबर करके अपने पर्स या पॉकेट में रख लेना होगा, उसके बाद किसी भी इमरजेंसी कंडीशन में लिपस्टिक में लगे एक छोटे से बटन को दबाने के बाद लॉक मोबाइल से भी लास्ट डायल नंबर पर कॉल जाएगी और सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से आप कनेक्ट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः दून नगर निगम की बैठक में कार्यकारिणी कमेटी का गठन, लंबित कार्यों का जल्द होगा निस्तारण
फायर के साथ होती है भारी आवाज
इतना ही नहीं एक छोटी सी लिपस्टिक गन से इतनी तेज फायर की आवाज होगी, जो लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. इसके बाद मदद के लिए आसपास के लोग आसानी से आप तक पहुंच सकेंगे. यह लिपस्टिक चार्जेबल है और यह डिवाइस पूरी तरीके से ब्लूटूथ से कनेक्टेड होती है. लगभग एक महीने में बनकर तैयार होने वाली इस लिपस्टिक की कीमत 500 से 600 रुपये आती है. इसको 20-25 दिन में एक बार चार्ज करना पड़ता है.