ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ पर कंचनगंगा के पास सड़क का कुछ हिस्सा मलबे के कारण बह गया है. साथ ही गुलाबकोटी के पास मलबा आने से सड़क बाधित हो गई है. इसके अलावा टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बनीं दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 12:58 PM IST

उत्तराखंड में आफत बनकर टूर रही बारिश

विकासनगर: उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में ट्यूनी के बीचों-बीच बहने वाली टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील प्रशासन ने नदी किनारे बनीं दुकानों को खाली करवाया. इसके अलावा लगातार बारिश के कारण नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल बह गया है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ पर कंचनगंगा के पास सड़क का कुछ हिस्सा भारी मलबा आने के कारण बह गया है.

  • Uttarakhand: Due to incessant rains, some part of the road has been washed away due to debris, near Kanchanganga on National Highway Badrinath. Roads blocked: Chamoli Police pic.twitter.com/d3chSY91bx

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली जुमा मोटरपुल नदी में बहा: देर रात हुई बारिश से जोशीमठ-नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल नदी के तेज बहाव में बह गया है. पुल टूटने से सेना का भारत-चीन एलएसी से संपर्क टूट गया है. साथ ही जिला मुख्यालय से गरपक,द्रोणागिरी,लमतोली,झेलम,कोषा मलारी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का भी संपर्क टूट गया है.

  • Uttarakhand: Road blocked due to debris near Gulabkoti on Badrinath National Highway: Chamoli Police pic.twitter.com/DV7zLz9Y4N

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुलाबकोटी के पास गिरा मलबा: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. नदी नाले उफान पर हैं.

विकासनगर में भी हालात खराब: भारी बारिश से आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर है. नदी का जलस्तर बारिश के चलते बढ़ गया है. जिससे एसडीएम युक्ता मिश्रा ने तहसील प्रशासन और थाना पुलिस के थानाध्यक्ष आशीष रवियान के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टि से नदी के पास की दुकानों को खाली करवाया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में बारिश का कहर, सड़कें बनीं तालाब, कहीं भूस्खलन, तो कहीं जलभराव

प्रशासन ने दुकानों को कराया खाली: एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. टोंस नदी का जलस्तर बड़ा हुआ है. जिसके चलते नदी किनारे बनीं दुकानों को खाली कराया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड में आफत बनकर टूर रही बारिश

विकासनगर: उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में ट्यूनी के बीचों-बीच बहने वाली टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील प्रशासन ने नदी किनारे बनीं दुकानों को खाली करवाया. इसके अलावा लगातार बारिश के कारण नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल बह गया है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ पर कंचनगंगा के पास सड़क का कुछ हिस्सा भारी मलबा आने के कारण बह गया है.

  • Uttarakhand: Due to incessant rains, some part of the road has been washed away due to debris, near Kanchanganga on National Highway Badrinath. Roads blocked: Chamoli Police pic.twitter.com/d3chSY91bx

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली जुमा मोटरपुल नदी में बहा: देर रात हुई बारिश से जोशीमठ-नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल नदी के तेज बहाव में बह गया है. पुल टूटने से सेना का भारत-चीन एलएसी से संपर्क टूट गया है. साथ ही जिला मुख्यालय से गरपक,द्रोणागिरी,लमतोली,झेलम,कोषा मलारी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का भी संपर्क टूट गया है.

  • Uttarakhand: Road blocked due to debris near Gulabkoti on Badrinath National Highway: Chamoli Police pic.twitter.com/DV7zLz9Y4N

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुलाबकोटी के पास गिरा मलबा: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. नदी नाले उफान पर हैं.

विकासनगर में भी हालात खराब: भारी बारिश से आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर है. नदी का जलस्तर बारिश के चलते बढ़ गया है. जिससे एसडीएम युक्ता मिश्रा ने तहसील प्रशासन और थाना पुलिस के थानाध्यक्ष आशीष रवियान के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टि से नदी के पास की दुकानों को खाली करवाया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में बारिश का कहर, सड़कें बनीं तालाब, कहीं भूस्खलन, तो कहीं जलभराव

प्रशासन ने दुकानों को कराया खाली: एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. टोंस नदी का जलस्तर बड़ा हुआ है. जिसके चलते नदी किनारे बनीं दुकानों को खाली कराया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

Last Updated : Jul 11, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.