ऋषिकेशः गुमानीवाला स्थित एक स्कूल में एक गुलदार घुस गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्कूल के सुरक्षाकर्मी ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया. वहीं, रेस्क्यू के दौरान गुलदार ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया. जिससे वनकर्मी घायल हो गया. फिलहाल वनकर्मी का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह ऋषिकेश के गुमानीवाला स्थित एक स्कूल में स्कूल के ही सुरक्षाकर्मी ने गुलदार को घुसते देखा. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम स्कूल परिसर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः 'मैं समाज का दुश्मन हूं', कर्णप्रयाग में इस तरह मिली लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा
रेस्क्यू के दौरान गुलदार ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया. जब, रेस्क्यू में गुलदार पर काबू नहीं पाया जा सका तो गुलदार की लोकेशन के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का ट्रेंकुलाइज किया गया.
देहरादून डीएफओ राजीव धीमान ने बताया गया कि गुलदार के डर जाने के कारण वो थोड़ा खूंखार हो गया था. जिस कारण एक वनकर्मी पर भी गुलदार ने हमला किया. जिसे इलाज के लिए एम्स भेज दिया गया है.