देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा हाईकमान द्वारा पर्यवेक्षक भेजे जाने के बाद शुरू हुई नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को भले ही भाजपाई विराम देने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन प्रदेश भर की निगाहें इस वक्त भाजपा हाईकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं. प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं से लेकर अधिकारी और कर्मचारी भी दबी जुबान में नेतृत्व परिवर्तन की खुसपुसाहट करते सुनाई दे रहे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रदेश में मुख्यमंत्री को बदलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा आलाकमान ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब कर दिया है.
राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को लेकर विपक्षी दल भी सक्रिय दिखाई देने लगा है. एक तरफ भाजपा सब सामान्य दिखाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि आम लोगों तक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही. हालांकि, भाजपा पार्टी में सब ठीक-ठाक कहकर अटकलों को विराम देने की कोशिश कर रही है. पार्टी कह रही है कि सरकार अपने 4 साल पूरे करने को लेकर आगामी कार्यक्रमों पर विचार कर रही है. नेतृत्व परिवर्तन की बात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा तक सभी नकार चुके हैं.
इस मामले में कांग्रेस फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है. विपक्ष भी फिलहाल मौके की नजाकत को भांप रहा है. कांग्रेस कह तो रही है कि ये घमासान भाजपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन फिर भी कांग्रेस मामले को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही.
बहरहाल, नेतृत्व परिवर्तन के कयासों के बीच अब देखना ये होगा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं. या फिर चुनाव से पहले प्रदेश को फिर एक नया मुख्यमंत्री मिलता है.