ETV Bharat / state

Year Ender: साल 2020 में सुर्खियों में रहे ये राजनेता, जानिए कारण - लाखीराम जोशी

उत्तराखंड में साल 2020 में जबरदस्त राजनीतिक उठपटक देखने को मिली. किसी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया, तो किसी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया. सियासी भूचाल उस वक्त भी आया जब हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही साल 2020 में क्या-क्या मुद्दे रहे, उन पर एक नजर...

Year Ender 2020
Year Ender 2020
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2020 में कई नेता चर्चा का विषय बने. एक ओर जहां कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सा 2020 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. तो वहीं, डीडीहाट बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हर मोर्चे पर विफल करार दे दिया. इस मुद्दो लेकर उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा से मुलाकात भी की. साल 2020 में और भी कई नेता चर्चा में रहे...

लाखीराम जोशी के पीएम को लिखे पत्र से सियासत में भूचाल

टिहरी के पूर्व विधायक लाखीराम जोशी के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र ने सियासी भूचाल ला दिया. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. साथ ही उनके खिलाफ चल रही जांच के अंतिम निर्णय आने तक उन्हें मुख्यमंत्री पद से कार्यमुक्त रखने का आग्रह भी किया. लाखीराम जोशी ने यह पत्र पीएम मोदी को तब लिखा, जब नैनीताल हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया.

Year Ender 2020
लाखीराम जोशी, पूर्व विधायक, टिहरी.

सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन

अल्मोड़ा जिले के सल्ट से भाजपा विधायक का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जीना का निधन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हुआ था. सुरेंद्र सिंह जीना का निधन 12 नवंबर, 2020 को हुआ था.

Year Ender 2020
स्व. सुरेंद्र सिंह जीना, सल्ट विधायक.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष: अटल जी का उत्तराखंड से था विशेष नाता, देहरादून के इस स्कूटर से जुड़ी हैं यादें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने बंशीधर भगत

कालाढूंगी से छठी बार विधायक बने बंशीधर भगत को 16 जनवरी, 2020 को उत्तराखंड बीजेपी की कमान सौंपी गई. पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचन का ऐलान किया. भगत सियासत के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. बंशीधर भगत रामलीला मंचन में भी खासी रुचि रखते हैं. हर वर्ष रामलीला में राजा दशरथ के पात्र की भूमिका निभाते हैं.

Year Ender 2020
बंशीधर भगत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

हरक सिंह रावत ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से राज्य के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में उनके मंत्रियों को उचित स्थान नहीं मिल रहा है.

Year Ender 2020
हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री.

उत्तराखंड के चुनावी अखाड़े में कूदी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें- YearEnder: साल 2020 में प्रदेश के इन चेहरों ने बटोरींं सुर्खियां, जानिए क्यों

बीजेपी ने चैंपियन का निष्कासन रद्द किया

अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए भाजपा से निकाले गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई. हालांकि, चैंपियन को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन उत्तराखंड भाजपा ने उनके निष्कासन की अवधि में कटौती करने का फैसला किया. उन्हें पार्टी में वापस कर दिया. खानपुर विधायक को एक वीडियो के बाद बीजेपी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, जिसमें उन्हें पहाड़ी लोगों के खिलाफ नारे लगाते देखा गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Year Ender 2020
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक.

बीजेपी के नरेश बंसल राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. बंसल ने कांग्रेस के राजबब्बर की जगह ली, जिनका कार्यकाल राज्यसभा में 25 नवंबर 2020 को समाप्त हो गया था. बता दें, बंसल कम कम उम्र में ही आरएसएस से जुड़े गए थे और वो एक अनुभवी नेता है. नरेश बंसल साल 2002 से 2009 तक सात वर्षों तक अपने महासचिव (संगठन) सहित भाजपा की राज्य इकाई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

Year Ender 2020
नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब का प्रभार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पंजाब का पार्टी प्रभारी बनाया गया. इससे पहले हरीश रावत कांग्रेस के लिए असम का प्रभार संभाल रहे थे.

Year Ender 2020
हरीश रावत, पूर्व सीएम.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर लगे आरोपों की CBI जांच के आदेश

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर एक पत्रकार द्वारा लगाए गए घूसखोरी के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए. पत्रकार ने आरोप लगाए है कि साल 2016 में जब रावत भाजपा के झारखंड प्रभारी थे, तब उन्होने एक व्यक्ति को गौ सेवा अयोग का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर घूस ली थी और पैसे अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रान्सफर कराये थे. नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी ने पत्रकार उमेश कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने का भी आदेश दिया.

Year Ender 2020
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री.

बीजेपी ने दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश प्रभारी बनाया

छह साल से बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी रहे श्याम जाजू को हटाकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. दुष्यंत कुमार गौतम हरियाणा से राज्यसभा सदस्य भी है. गौतम के पास पंजाब के प्रभारी का जिम्मा भी है.

Year Ender 2020
दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी प्रदेश प्रभारी.

देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बने

दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक व दिल्ली कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया. देवेंद्र यादव इससे पहले राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी थे.

Year Ender 2020
देवेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी.

रायपुर बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के पत्र से पार्टी में खलबली

देहरादून के रायपुर से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के एक पत्र से पार्टी में खलबली मच गई है. काऊ ने पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंदु बाला पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया. काऊ ने इंदु बाला पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर बंशीधर भगत से शिकायत भी की. हालांकि, इंदु बाला ने काऊ के आरोपों को गलत बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया.

Year Ender 2020
उमेश शर्मा काऊ, रायपुर विधायकत.

डीडीहाट बीजेपी विधायक ने त्रिवेंद्र सरकार को बताया विफल

पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभा से बीजेपी विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार बताया. साथ ही सीएम की समीक्षा बैठकों पर भी सवाल खड़े किए. चुफाल ने इसकी शिकायत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुलाकात भी की. चुफाल की नारागजी का मुद्दा उत्तराखंड बीजेपी में काफी चर्चा का विषय रहा.

Year Ender 2020
बिशन सिंह चुफाल. बीजेपी विधायक.

पढ़ें- आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, निकालेंगे किसान न्याय यात्रा

लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी रहे चर्चा में

टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग पर हुई रोड कटिंग को लेकर लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्‍याल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोड कटिंग में करीब 50 करोड़ रुपये का घपला किया गया. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी पत्र लिखा. उनका आरोप था कि साल 2017 में ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी को काम सौंपा गया है. इस मामले में फर्त्याल को पार्टी अनुशासन के खिलाफ काम करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया.

हरीश धामी ने खोला इंदिरा हृदयेश के खिलाफ मोर्चा

कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा देने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया दी. यह प्रतिक्रिया धामी को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि वह विधायकों की बदौलत इस पद पर हैं. धामी उनके रहमोकरम पर नहीं हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश पर सिडकुल मामले में गड़बड़ी करने और अपने पीआरओ को सिडकुल में अच्छे पद पर नियुक्ति देने का आरोप भी लगाया.

Year Ender 2020
हरीश धामी, धारचूला विधायक, कांग्रेस.

मंत्री रेखा आर्य और IAS वी षणमुगम के बीच विवाद

महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री रेखा आर्य ने डीआईजी देहरादून को एक पत्र लिखकर बताया कि मंत्रालय के डायरेक्टर वी.षणमुगम लापता है. मंत्री रेखा आर्या का कहना था कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में जो टेंडर प्रक्रिया चल रही है, उसमें धांधली हुई है. यह केस भी राज्य में चर्चा का विषय बना. हालांकि, बाद में IAS वी षणमुगम को पद से हटा दिया गया.

Year Ender 2020
रेखा आर्या, मंत्री.

भाजपा विधायक महेश नेगी पर रेप का आरोप

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया. देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2016 से महेश नेगी ने उसके साथ देहरादून, मसूरी, नैनीताल और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया है. महिला ने दावा किया है कि, उसकी बच्ची के पिता भी महेश नेगी हैं. महिला ने यह भी कहा कि उसे विधायक की पत्नी ने पहले पांच और फिर 25 लाख रुपए ऑफर किये थे, जिसे उसने ठुकरा दिया था. इस मामले की जांच अभी जारी.

Year Ender 2020
महेश नेगी, द्वाराहाट विधायक, बीजेपी.

देहरादून मेयर की बेटी की नियुक्ति चर्चाओं में रही

पीआरडी एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी की नियुक्ति चर्चाओं में रही. आरोप लगे कि मेयर की बेटी श्रेया उनियाल को पीआरडी के माध्यम से भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद बैकडोर नियुक्ति दी गई है. नियुक्ति से जुड़ा जिला पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी का पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ.

हरकी पैड़ी पर गंगा को मिला पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल बताने के शासनादेश को लेकर बड़ा फैसला लिया. तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने जिस हरिद्वार की गंगा को अपने शासनादेश में स्कैप चैनल घोषित किया था, उस शासनादेश को त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द कर दिया. हरीश रावत ने साल 2016 में कांग्रेस सरकार की ओर से की गई इस गलती के लिए माफी भी मांगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान और विरोध

राज्यसभा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साल 2020 में अपने विरोध प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड की राजनीति को हिला दिया. विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर रुड़की में विरोध प्रदर्शन करने के लिए बैलगाड़ी की सवारी की. इसके साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ मौन व्रत भी किया.
  • हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में हुई नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से आहत होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के साथ 2 घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा.

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2020 में कई नेता चर्चा का विषय बने. एक ओर जहां कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सा 2020 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. तो वहीं, डीडीहाट बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हर मोर्चे पर विफल करार दे दिया. इस मुद्दो लेकर उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा से मुलाकात भी की. साल 2020 में और भी कई नेता चर्चा में रहे...

लाखीराम जोशी के पीएम को लिखे पत्र से सियासत में भूचाल

टिहरी के पूर्व विधायक लाखीराम जोशी के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र ने सियासी भूचाल ला दिया. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. साथ ही उनके खिलाफ चल रही जांच के अंतिम निर्णय आने तक उन्हें मुख्यमंत्री पद से कार्यमुक्त रखने का आग्रह भी किया. लाखीराम जोशी ने यह पत्र पीएम मोदी को तब लिखा, जब नैनीताल हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया.

Year Ender 2020
लाखीराम जोशी, पूर्व विधायक, टिहरी.

सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन

अल्मोड़ा जिले के सल्ट से भाजपा विधायक का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जीना का निधन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हुआ था. सुरेंद्र सिंह जीना का निधन 12 नवंबर, 2020 को हुआ था.

Year Ender 2020
स्व. सुरेंद्र सिंह जीना, सल्ट विधायक.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष: अटल जी का उत्तराखंड से था विशेष नाता, देहरादून के इस स्कूटर से जुड़ी हैं यादें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने बंशीधर भगत

कालाढूंगी से छठी बार विधायक बने बंशीधर भगत को 16 जनवरी, 2020 को उत्तराखंड बीजेपी की कमान सौंपी गई. पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचन का ऐलान किया. भगत सियासत के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. बंशीधर भगत रामलीला मंचन में भी खासी रुचि रखते हैं. हर वर्ष रामलीला में राजा दशरथ के पात्र की भूमिका निभाते हैं.

Year Ender 2020
बंशीधर भगत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

हरक सिंह रावत ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से राज्य के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में उनके मंत्रियों को उचित स्थान नहीं मिल रहा है.

Year Ender 2020
हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री.

उत्तराखंड के चुनावी अखाड़े में कूदी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें- YearEnder: साल 2020 में प्रदेश के इन चेहरों ने बटोरींं सुर्खियां, जानिए क्यों

बीजेपी ने चैंपियन का निष्कासन रद्द किया

अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए भाजपा से निकाले गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई. हालांकि, चैंपियन को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन उत्तराखंड भाजपा ने उनके निष्कासन की अवधि में कटौती करने का फैसला किया. उन्हें पार्टी में वापस कर दिया. खानपुर विधायक को एक वीडियो के बाद बीजेपी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, जिसमें उन्हें पहाड़ी लोगों के खिलाफ नारे लगाते देखा गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Year Ender 2020
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक.

बीजेपी के नरेश बंसल राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. बंसल ने कांग्रेस के राजबब्बर की जगह ली, जिनका कार्यकाल राज्यसभा में 25 नवंबर 2020 को समाप्त हो गया था. बता दें, बंसल कम कम उम्र में ही आरएसएस से जुड़े गए थे और वो एक अनुभवी नेता है. नरेश बंसल साल 2002 से 2009 तक सात वर्षों तक अपने महासचिव (संगठन) सहित भाजपा की राज्य इकाई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

Year Ender 2020
नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब का प्रभार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पंजाब का पार्टी प्रभारी बनाया गया. इससे पहले हरीश रावत कांग्रेस के लिए असम का प्रभार संभाल रहे थे.

Year Ender 2020
हरीश रावत, पूर्व सीएम.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर लगे आरोपों की CBI जांच के आदेश

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर एक पत्रकार द्वारा लगाए गए घूसखोरी के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए. पत्रकार ने आरोप लगाए है कि साल 2016 में जब रावत भाजपा के झारखंड प्रभारी थे, तब उन्होने एक व्यक्ति को गौ सेवा अयोग का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर घूस ली थी और पैसे अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रान्सफर कराये थे. नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी ने पत्रकार उमेश कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने का भी आदेश दिया.

Year Ender 2020
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री.

बीजेपी ने दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश प्रभारी बनाया

छह साल से बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी रहे श्याम जाजू को हटाकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. दुष्यंत कुमार गौतम हरियाणा से राज्यसभा सदस्य भी है. गौतम के पास पंजाब के प्रभारी का जिम्मा भी है.

Year Ender 2020
दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी प्रदेश प्रभारी.

देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बने

दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक व दिल्ली कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया. देवेंद्र यादव इससे पहले राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी थे.

Year Ender 2020
देवेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी.

रायपुर बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के पत्र से पार्टी में खलबली

देहरादून के रायपुर से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के एक पत्र से पार्टी में खलबली मच गई है. काऊ ने पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंदु बाला पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया. काऊ ने इंदु बाला पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर बंशीधर भगत से शिकायत भी की. हालांकि, इंदु बाला ने काऊ के आरोपों को गलत बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया.

Year Ender 2020
उमेश शर्मा काऊ, रायपुर विधायकत.

डीडीहाट बीजेपी विधायक ने त्रिवेंद्र सरकार को बताया विफल

पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभा से बीजेपी विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार बताया. साथ ही सीएम की समीक्षा बैठकों पर भी सवाल खड़े किए. चुफाल ने इसकी शिकायत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुलाकात भी की. चुफाल की नारागजी का मुद्दा उत्तराखंड बीजेपी में काफी चर्चा का विषय रहा.

Year Ender 2020
बिशन सिंह चुफाल. बीजेपी विधायक.

पढ़ें- आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, निकालेंगे किसान न्याय यात्रा

लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी रहे चर्चा में

टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग पर हुई रोड कटिंग को लेकर लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्‍याल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोड कटिंग में करीब 50 करोड़ रुपये का घपला किया गया. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी पत्र लिखा. उनका आरोप था कि साल 2017 में ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी को काम सौंपा गया है. इस मामले में फर्त्याल को पार्टी अनुशासन के खिलाफ काम करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया.

हरीश धामी ने खोला इंदिरा हृदयेश के खिलाफ मोर्चा

कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा देने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया दी. यह प्रतिक्रिया धामी को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि वह विधायकों की बदौलत इस पद पर हैं. धामी उनके रहमोकरम पर नहीं हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश पर सिडकुल मामले में गड़बड़ी करने और अपने पीआरओ को सिडकुल में अच्छे पद पर नियुक्ति देने का आरोप भी लगाया.

Year Ender 2020
हरीश धामी, धारचूला विधायक, कांग्रेस.

मंत्री रेखा आर्य और IAS वी षणमुगम के बीच विवाद

महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री रेखा आर्य ने डीआईजी देहरादून को एक पत्र लिखकर बताया कि मंत्रालय के डायरेक्टर वी.षणमुगम लापता है. मंत्री रेखा आर्या का कहना था कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में जो टेंडर प्रक्रिया चल रही है, उसमें धांधली हुई है. यह केस भी राज्य में चर्चा का विषय बना. हालांकि, बाद में IAS वी षणमुगम को पद से हटा दिया गया.

Year Ender 2020
रेखा आर्या, मंत्री.

भाजपा विधायक महेश नेगी पर रेप का आरोप

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया. देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2016 से महेश नेगी ने उसके साथ देहरादून, मसूरी, नैनीताल और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया है. महिला ने दावा किया है कि, उसकी बच्ची के पिता भी महेश नेगी हैं. महिला ने यह भी कहा कि उसे विधायक की पत्नी ने पहले पांच और फिर 25 लाख रुपए ऑफर किये थे, जिसे उसने ठुकरा दिया था. इस मामले की जांच अभी जारी.

Year Ender 2020
महेश नेगी, द्वाराहाट विधायक, बीजेपी.

देहरादून मेयर की बेटी की नियुक्ति चर्चाओं में रही

पीआरडी एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी की नियुक्ति चर्चाओं में रही. आरोप लगे कि मेयर की बेटी श्रेया उनियाल को पीआरडी के माध्यम से भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद बैकडोर नियुक्ति दी गई है. नियुक्ति से जुड़ा जिला पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी का पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ.

हरकी पैड़ी पर गंगा को मिला पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल बताने के शासनादेश को लेकर बड़ा फैसला लिया. तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने जिस हरिद्वार की गंगा को अपने शासनादेश में स्कैप चैनल घोषित किया था, उस शासनादेश को त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द कर दिया. हरीश रावत ने साल 2016 में कांग्रेस सरकार की ओर से की गई इस गलती के लिए माफी भी मांगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान और विरोध

राज्यसभा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साल 2020 में अपने विरोध प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड की राजनीति को हिला दिया. विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर रुड़की में विरोध प्रदर्शन करने के लिए बैलगाड़ी की सवारी की. इसके साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ मौन व्रत भी किया.
  • हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में हुई नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से आहत होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के साथ 2 घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.