ETV Bharat / state

फिर निकला स्टिंग का जिन्नः नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सार्वजनिक किया CM त्रिवेंद्र से जुड़ा स्टिंग

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:14 PM IST

कांग्रेस उपनेता करण महारा ने एक स्टिंग ऑपरेशन सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री पर लगाया घूस लेना का आरोप.

नेता प्रतिपक्ष करण महारा.

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हमेशा से ही स्टिंग सुर्खियों में रहा है. स्टिंग की वजह से ही पूर्व सीएम हरीश रावत की सरकार गिर गई थी. इसके बाद सामने आया था अधिकारियों का स्टिंग, जिस मामले में एक निजी चैनल के मालिक पर केस भी चल रहा है. कांग्रेस उपनेता करण महारा ने आज स्टिंग के जिन्न को दोबारा से हवा दे दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक स्टिंग सार्वजनिक किया, जिसमें मुख्यमंत्री के भाई और ओएसडी को पैसों की बात करने का दावा किया है.

नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सार्वजनिक किया मुख्यमंत्री से जुड़ा स्टिंग.

कांग्रेस के रानीखेत विधायक और सदन के उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने आरोप लगाया कि झारखंड के गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के लिए किसान मोर्चा झारखंड के पूर्व अध्यक्ष से सीएम ने घूस ली थी. उपनेता ने इस संबंध में सबूत जारी करते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी की वीडियो क्लिप और जिन खातों में पैसा डाला गया उनको सार्वजनिक किया. प्रेस वार्ता के दौरान सीएम के बड़े भाई और आयुष गौड़ का स्टिंग भी उन्होंने मीडिया के सामने रखा.

पढ़ें- जनता का तहसील दिवस से हुआ मोहभंग, अधिकारियों के पास नहीं पहुंच रहे फरियादी

करण महारा ने कहा कि अमृतेश सिंह चौहान भी झारखंड में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने की होड़ में थे. उस दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत झारखंड के प्रभारी थे. उनकी मदद से अमृतेश गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतेश ने 25 लाख रुपये की रिश्वत सीएम को दी थी. लेकिन, जब अमृतेश अध्यक्ष नहीं बने तो उसने सीएम से पैसे मांगे, जिसे अमृतेश ने मुख्यमंत्री द्वारा बताये गए विभिन्न 13 अकाउंट्स में जमा करवाये थे. मुख्यमंत्री से पैसा वापस न मिलने पर अमृतेश ने सारे सबूत सार्वजनिक कर दिए थे, लेकिन मामले को लेकर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

करण महारा ने कहा कि जिसने भी स्टिंग किया है अगर वो दोषी पाया जाता है तो वो सबसे पहले उसके खिलाफ वो मुकदमा दर्ज कराएंगे. लेकिन, सीएम को अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराने के साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- गंगा पार करने की शर्त में हरियाणा का रेसलर बीच में ही डूबा, रेस्क्यू में लगी SDRF

बता दें कि इससे पहले भी उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने आरोप लगाया था कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी संजय गुप्ता के बीच व्यापारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा था कि देहरादून स्थित सूर्यधार के आसपास की जमीन को औने पौने दाम में खरीदकर सीएम ने अपनी पत्नी को लाभ पहुंचाया है.

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हमेशा से ही स्टिंग सुर्खियों में रहा है. स्टिंग की वजह से ही पूर्व सीएम हरीश रावत की सरकार गिर गई थी. इसके बाद सामने आया था अधिकारियों का स्टिंग, जिस मामले में एक निजी चैनल के मालिक पर केस भी चल रहा है. कांग्रेस उपनेता करण महारा ने आज स्टिंग के जिन्न को दोबारा से हवा दे दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक स्टिंग सार्वजनिक किया, जिसमें मुख्यमंत्री के भाई और ओएसडी को पैसों की बात करने का दावा किया है.

नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सार्वजनिक किया मुख्यमंत्री से जुड़ा स्टिंग.

कांग्रेस के रानीखेत विधायक और सदन के उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने आरोप लगाया कि झारखंड के गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के लिए किसान मोर्चा झारखंड के पूर्व अध्यक्ष से सीएम ने घूस ली थी. उपनेता ने इस संबंध में सबूत जारी करते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी की वीडियो क्लिप और जिन खातों में पैसा डाला गया उनको सार्वजनिक किया. प्रेस वार्ता के दौरान सीएम के बड़े भाई और आयुष गौड़ का स्टिंग भी उन्होंने मीडिया के सामने रखा.

पढ़ें- जनता का तहसील दिवस से हुआ मोहभंग, अधिकारियों के पास नहीं पहुंच रहे फरियादी

करण महारा ने कहा कि अमृतेश सिंह चौहान भी झारखंड में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने की होड़ में थे. उस दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत झारखंड के प्रभारी थे. उनकी मदद से अमृतेश गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतेश ने 25 लाख रुपये की रिश्वत सीएम को दी थी. लेकिन, जब अमृतेश अध्यक्ष नहीं बने तो उसने सीएम से पैसे मांगे, जिसे अमृतेश ने मुख्यमंत्री द्वारा बताये गए विभिन्न 13 अकाउंट्स में जमा करवाये थे. मुख्यमंत्री से पैसा वापस न मिलने पर अमृतेश ने सारे सबूत सार्वजनिक कर दिए थे, लेकिन मामले को लेकर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

करण महारा ने कहा कि जिसने भी स्टिंग किया है अगर वो दोषी पाया जाता है तो वो सबसे पहले उसके खिलाफ वो मुकदमा दर्ज कराएंगे. लेकिन, सीएम को अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराने के साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- गंगा पार करने की शर्त में हरियाणा का रेसलर बीच में ही डूबा, रेस्क्यू में लगी SDRF

बता दें कि इससे पहले भी उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने आरोप लगाया था कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी संजय गुप्ता के बीच व्यापारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा था कि देहरादून स्थित सूर्यधार के आसपास की जमीन को औने पौने दाम में खरीदकर सीएम ने अपनी पत्नी को लाभ पहुंचाया है.

Intro:उत्तराखंड की राजनीति में काफी समय पहले स्टिंग ऑपरेशन सुर्खियों में रहा है कुछ समय पूर्व आयुष गौड़ नामक एक युवक ने सार्वजनिक रूप से यह बात कही कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उनके करीबियों के स्टिंग की उन्हें जानकारी है। आज कांग्रेस उपनेता करण महारा ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कि स्टिंग को सार्वजनिक किया। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के भाई और ओएसडी से पैसे की बात करते नजर
आए। कांग्रेस के रानीखेत विधायक और सदन उपनेता करण महारा ने कहा कि झारखंड के गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के लिए किसान मोर्चा झारखंड के पूर्व अध्यक्ष से सीएम ने घूस ली है। उप नेता ने इस संबंध में सबूत जारी किए जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी की वीडियो क्लिप और जिन खातों में पैसा डाला गया उनको सार्वजनिक किया गया वहीं प्रेस वार्ता के दौरान सीएम के बड़े भाई और आयुष गौड़ का का स्टिंग भी मीडिया के समक्ष रखा गया।


Body:कांग्रेस के रानीखेत विधायक और सदन उपनेता करण महारा ने कहा कि अमृतेश सिंह चौहान झारखंड में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने की होड़ में था और उस दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत झारखंड के प्रभारी हुआ करते थे। उनकी मदद से यह व्यक्ति गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनना चाहता था, इस व्यक्ति ने पच्चीस लाख रुपये की राशि देने की पेशकश झारखंड प्रभारी के तौर पर उनसे की थी। सोशल मीडिया में जारी वीडियोस में वह कह रहा है कि वह अपनी बेटी की एफडी तोड़ रहा है और पैसे डाले जा रहे हैं, वह व्यक्ति गंभीरता से कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसका काम कर दीजिए। जब यहां बीती 12 फरवरी को चुनाव था उस दिन भी उसने कहा कि मैंने पेमेंट रुकवा दी है और मेरा काम जल्द करवा दीजिए अगर मेरा काम कर देंगे तो मैं पेमेंट जारी कर दूंगा यह बड़े गंभीर किस्म के आरोप हैं। उसके बाद सीएम का एक वक्तव्य आया कि उस व्यक्ति से उनका कोई लेना देना नहीं है, जबकि वह व्यक्ति नोटबन्दी की बात कर रहा है, और कह रहा है कि सीए दो लाख से ज्यादा रकम खाते में डालने के लिए मना कर रहा है। ऐसे में सीएम के यहां से 13 बैंक अकाउंट्स दिए जाते हैं ।इनमें से अधिकतर खाते उनकी पत्नी की छोटी बहन और उनके पति के नाम हैं और उन खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। करण मेहरा ने कहा कि इसमें जिसने भी स्टिंग किया है अगर वह दोषी पाया जाता है तो पहले व्यक्ति होंगे जो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे लेकिन सीएम को अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराने के साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

बाईट-करण महारा, उपनेता प्रतिपक्ष


Conclusion:गौरतलब है कि कि इससे पूर्व भी उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा ने आरोप लगाया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी संजय गुप्ता के बीच व्यापारिक संबंध है। और देहरादून स्थित सूर्यधार के आसपास की जमीन को औने पौने दाम में खरीदकर अपनी पत्नियों को लाभ पहुंचाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.