विकासनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के निशाने पर हैं. बुधवार को एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएम धामी को धाकड़ बल्लेबाज कह कर गए थे. लेकिन उनके हिसाब से मुख्यमंत्री नाइट वॉचमैन हैं, जिसे चौके-छक्के लगाने भी नहीं आते हैं.
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह विकासनगर और चकराता के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विकासनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, जिससे आना-जाना लगा रहता है.
पढ़ें- अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात
प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य की घर वापसी को लेकर कहा कि 2017 में कुछ कारणों के चलते ये लोग भाजपा में गए थे लेकिन कांग्रेस के प्रति निष्ठा के चलते वापसी की है. इसका सभी स्वागत करते हैं. उन्होंने महंगाई, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार घोषणा करती है, लेकिन सरकारी खजाना खाली पड़ा है. भाजपा की सरकार जुमलेबाजों की सरकार है.