विकासनगर: देश के विकास के लिए ग्राम पंचायत हर पायदन पर लगातार डिजिटलीकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इनमें से एक विकास नगर के अंतर्गत सहसपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर भी है. जहां ग्राम प्रधान रूपा देवी के प्रयासों का असर ग्राम सभा में दिखाई दे रहा है.
विकासनगर के सहसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर अब कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान रूपा देवी के प्रयासों से ग्राम सभा में रौनक आने लगी है. ग्राम प्रधान ने अपने परिवार, पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से अपनी ग्राम पंचायत को सबसे अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है. मौजूदा समय में उनके द्वारा पूरी ग्राम पंचायत को 50 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, कृषि उद्यमियों को ऋण पर विशेष मदद
वहीं इस लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत को डिजिटल रूप में अन्य पंचायतों से आगे लाते हुए ग्राम पंचायत का एप और वर्चुअल कॉन्फ्रेंस रूम भी शुरू कर दिया है. वर्चुअल कॉन्फ्रेंस रूम का शुभारंभ सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव पुंडीर और पंचायती राज निदेशक हरिश्चंद्र सेमवाल द्वारा किया गया. इस दौरान निदेशक पंचायती राज हरिश्चंद्र ने कहा कि ग्राम पंचायतों के लोगों और जनप्रतिनिधियों को इससे पहल करने में मदद मिलेगी. साथ ही कहा कि ग्राम सभा में शुरू किए गए कार्यों से जनता को सीधा फायदा होगा.
वहीं ग्राम प्रधान रूपा देवी का कहना है कि गांव के विकास और यहां के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही उनका मकसद है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग से उनकी ग्राम पंचायत जल्दी देश की सबसे बेहतरीन ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.