ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में मिठाइयों की दुकान पर मीठा जहर मिल रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि खाद्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आज ऋषिकेश में मिठाइयों की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक दुकान से भारी मात्रा में नकली और बदबूदार मिठाइयों से भरे कई टीन बरामद हुए. वहीं, छापेमारी के दौरान कई मिठाई विक्रेता खाद्य विभाग टीम से बहस करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: रुड़की: राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ऋषिकेश में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी के नेतृत्व में खाद्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिठाई दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान कोल घाटी स्थित ओम डेरी में कुछ खराब मिठाइयां मिली. जिसके बाद डेयरी के गोदाम खोला गया. गोदाम खुलते ही चैकिंग पर पहुंची टीम हैरान हो गई. गोदाम में एक या दो नहीं, बल्कि लगभग 80 से 90 टीन खराब मावा, मिठाई के साथ कई पदार्थ रखे हुए थे. मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी ने तत्काल नकली मिठाइयों को नष्ट करने के आदेश दिए. वहीं. उनके सैंपल लेने के लिए कहा.