ETV Bharat / state

दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया 'रंगा सियार', कहा- जनता ने वोटों से धो डाला - Lansdowne MLA Dalip Rawat attacked Harak Singh Rawat

लैंसडाउन से जीत की हैट्रिक लगाने वाले महंत दलीप रावत ने हरक सिंह रावत की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये हैं. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा हरक सिंह रावत खुद को शेर-ए-गढ़वाल बताते थे. हकीकत में वो ये रंगे हुए सियार थे. जनता ने इस बार उन पर वोटों का पानी डाल तो हकीकत सामने आ गई.

lansdowne-mla-dalip-rawat-has-called-harak-singh-rawat-a-jackal
दिलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया सियार
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 3:30 PM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. लैंसडाउन विधानसभा सीट से बंपर जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक महंत दलीप रावत ने हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. दलीप रावत ने कहा हरक सिंह रावत शेर नहीं सियार हैं, ये वोटिंग के बाद साफ हो गया है.

दलीप रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत अब तक लहर के साथ चुनाव लड़े हैं, जिसमें उन्हें हमेशा जीत मिली. मौजूदा विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ने के बाद हरक सिंह रावत की हकीकत सामने आ गई है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत अपनी विश्वसनीयता को खो चुके हैं. राजनीति में ईमानदारी, निष्ठा, चरित्र और समर्पण की भावना होनी चाहिए, जो कि हरक सिंह रावत में नहीं है. इसलिए अब जनता उनपर विश्वास नहीं करने वाली है. इतना ही नहीं दलीप सिंह रावत ने कहा हरक सिंह रावत खुद को शेर ए गढ़वाल बताते हैं. दरअसल वो रंगा सियार थे. इस बार जनता ने वोटों का पानी डाला तो भेद खुल गया.

दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया सियार

पढे़ं- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दलीप सिंह रावत ने बंपर जीत दर्ज की है. दलीप सिंह रावत ने लैंसडाउन सीट से जीत की हैट्रिक लगाई बै. इस बार के विधानसभा चुनाव में दलीप रावत ने हरक सिंह रावत की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं को 9 हजार 868 वोटों के अंतर से हराया है. अनुकृति गुसाईं की हार को हरक सिंह रावत की हार के रूप में देखा जा रहा है.

देहरादून: विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. लैंसडाउन विधानसभा सीट से बंपर जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक महंत दलीप रावत ने हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. दलीप रावत ने कहा हरक सिंह रावत शेर नहीं सियार हैं, ये वोटिंग के बाद साफ हो गया है.

दलीप रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत अब तक लहर के साथ चुनाव लड़े हैं, जिसमें उन्हें हमेशा जीत मिली. मौजूदा विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ने के बाद हरक सिंह रावत की हकीकत सामने आ गई है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत अपनी विश्वसनीयता को खो चुके हैं. राजनीति में ईमानदारी, निष्ठा, चरित्र और समर्पण की भावना होनी चाहिए, जो कि हरक सिंह रावत में नहीं है. इसलिए अब जनता उनपर विश्वास नहीं करने वाली है. इतना ही नहीं दलीप सिंह रावत ने कहा हरक सिंह रावत खुद को शेर ए गढ़वाल बताते हैं. दरअसल वो रंगा सियार थे. इस बार जनता ने वोटों का पानी डाला तो भेद खुल गया.

दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया सियार

पढे़ं- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

बता दें कि लैंसडाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दलीप सिंह रावत ने बंपर जीत दर्ज की है. दलीप सिंह रावत ने लैंसडाउन सीट से जीत की हैट्रिक लगाई बै. इस बार के विधानसभा चुनाव में दलीप रावत ने हरक सिंह रावत की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं को 9 हजार 868 वोटों के अंतर से हराया है. अनुकृति गुसाईं की हार को हरक सिंह रावत की हार के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.