मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोलूखेत और जेपी बैंड के पास भारी भूस्खलन के बाद मार्ग बंद है. बारिश से मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है.
मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन से मार्ग को खोलने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी-कैंपटी रोड पर सांझा दरबार के पास पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई, लेकिन पेड़ हटाते समय जेसीबी मशीन ही रोड पर पलट गई. हादसे में जेसीबी चालक घायल हो गया. जेसीबी पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है.
पढ़ें- बाढ़,बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 43 लोगों की मौत
मसूरी पुलिस, फायर सर्विस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर मार्ग खोलने का प्रयास कर रहे हैं. मसूरी में हो रही तेज बारिश से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं. बता दें, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए मसूरी शासन-प्रशासन सतर्क है.