ETV Bharat / state

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज परिसर में भूस्खलन, पुश्ता गिरने से एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त - मसूरी में भूस्खलन

मसूरी में अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज परिसर का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया. जहां पुश्ता ढहने से स्कूल के भवन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

Mussoorie landslide video
मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:11 PM IST

मसूरीः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. मसूरी में भी कई जगह भारी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में मसूरी अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज परिसर का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गया. कॉलेज के कक्षा 6 से कक्षा 8 की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है.

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने बताया कि कॉलेज परिसर के पुश्ते का बड़ा भाग गिर गया है. जिससे कॉलेज की बिल्डिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि पुश्ता ढहने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

वहीं, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Naib Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) ने कहा कि पुश्ता गिरने से कॉलेज के एक भाग को नुकसान पहुंचा है. कालेज की मुख्य बिल्डिंग सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कॉलेज को हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों भी मसूरी के सनी लॉज कॉटेज के पास भूस्खलन (landslide in Mussoorie) हुआ था. जहां निर्माणाधीन होटल का एक बड़ा पुश्ता सीधे एक मकान के ऊपर गिर गया था. पुश्ता गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई. जबकि, बाकी लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई थी.

मसूरीः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. मसूरी में भी कई जगह भारी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में मसूरी अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज परिसर का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गया. कॉलेज के कक्षा 6 से कक्षा 8 की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है.

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने बताया कि कॉलेज परिसर के पुश्ते का बड़ा भाग गिर गया है. जिससे कॉलेज की बिल्डिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि पुश्ता ढहने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

वहीं, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Naib Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) ने कहा कि पुश्ता गिरने से कॉलेज के एक भाग को नुकसान पहुंचा है. कालेज की मुख्य बिल्डिंग सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कॉलेज को हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों भी मसूरी के सनी लॉज कॉटेज के पास भूस्खलन (landslide in Mussoorie) हुआ था. जहां निर्माणाधीन होटल का एक बड़ा पुश्ता सीधे एक मकान के ऊपर गिर गया था. पुश्ता गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई. जबकि, बाकी लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.