देहरादून: राजधानी के विभिन्न कॉलेज संस्थानों में बाहरी राज्यों से आए छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं. साथ ही काफी तादाद में कई शहरों के लोग आकर नौकरी करते हैं. जिसके तहत देहरादून पुलिस समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाती है. इस अभियान के तहत पुलिस मकान मालिकों से किराएदार का सत्यापन न कराने पर जुर्माना लगाती है.
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : पीवी सिंधु ने ओकुहारा को हराकर रचा इतिहास, गोल्ड पर किया कब्जा
नेहरू नगर पुलिस ने पीएसी बल के साथ थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत दीपनगर, रामनगर, हरापुल और केदारपुरम आदि क्षेत्रों में संदिग्ध किराएदारों के सत्यापन का अभियान चलाया. साथ ही कुल 225 किराएदारों का सत्यापन किया गया. पुलिस ने 45 मकान मालिकों के किरदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया.
यह भी पढ़ें: नगर निगम ऋषिकेशः कौन बोल रहा सही, SIT जांच चल भी रही है या फिर कुछ और है बात
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को 225 किराएदारों का सत्यापन किया गया है. किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 45 मकान मालिकों के चालान करते हुए कुल चार लाख 50 हजार न्यायालय में वसूला जाएगा. बता दें कि पुलिस किराएदारों के सत्यापन का अभियान लगातार जारी रखेगी.