ऋषिकेश: ग्राम पंचायत रायवाला में कुछ भू माफिया द्वारा ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. रायवाला प्रधान ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है. मगर प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहींं की है.
ग्राम पंचायत रायवाला में सुसुवा तथा गंगा नदी से सटे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं. भू-माफिया ने अवैध कब्जे वाली जमीन पर तारबाड़ कर घेराबंदी शुरू कर दी है. इस मामले में ग्राम पंचायत के प्रधान सागर गिरी का कहना है कि रायवाला में भारी मात्र में सरकारी भूमि की अवैध ढंग से खरीद फरोख्त हो रही है. नदी के आस पास की यह भूमि राजस्व अभिलेखों में ग्राम पंचायत रायवाला की है. इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है.
पढ़ें- बजट सत्र का छठा दिन- राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री तोमर, भारत का लोकतंत्र और किसान देश की ताकत
ग्राम प्रधान का कहना है कि कुछ लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर से उंचे दामों में बेच रहे हैं. इस मामले में तहसील प्रशासन से कई बार लिखित रूप शिकायत की गई है. मगर तहसील प्रशासन कब्जा हटाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है.