ETV Bharat / state

ऋषिकेश: ग्राम पंचायत की 5 बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, ग्रामीणों ने दी अनशन की चेतावनी - Village head Dhyan Singh Aswal

साहब नगर ग्राम पंचायत की 5 बीघा भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जे को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान के साथ मिलकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और दो दिन में कार्रवाई ना होने पर अनशन की चेतावनी दी है.

Illegal occupation of 5 bighas of land
Illegal occupation of 5 bighas of land
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:38 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत साहब नगर में ग्राम समाज की भूमि पर की जा रही प्लॉटिंग को लेकर लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही है. इसको लेकर ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर तहसील में अनशन की चेतावनी दी है.

गुरुवार को साहब नगर के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. मौके पर तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि साहब नगर में ग्राम समाज की भूमि खसरा नंबर-8 पर अवैध रूप से कब्जा कर भूमाफिया प्लाटिंग करने में लगे हैं. आरोप लगाया कि तहसील के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही है.

ग्राम पंचायत की 5 बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा,

इस संबंध में जून 2021 में पहले भी एक पत्र तहसील प्रशासन को सौंपा गया है, जिस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण लगातार भूमाफिया के खिलाफ आवाज उठाकर साहब नगर में ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके तहसील प्रशासन उनकी आवाज सुनने को तैयार नहीं है.

साहब नगर के ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने कहा कि भूमि प्रबंधन समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है. ऐसे में जमीन के दस्तावेज प्रधान के पास होने चाहिए. लेकिन भूमि की पत्रावली तहसील प्रशासन ने अपने पास रखी हुई है. 6 अक्टूबर, 2020 को ग्राम समाज की भूमि तहसील प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत के हैंडओवर की गई है. अभी तक भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया है. ग्राम प्रधान ने 2 दिन में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर तहसील परिसर में ही अनशन करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं

इस दौरान नायब तहसीलदार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. लेखपाल और कानूनगों को भूमि का सीमांकन करने के लिए कहा गया है. जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत साहब नगर में ग्राम समाज की भूमि पर की जा रही प्लॉटिंग को लेकर लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही है. इसको लेकर ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर तहसील में अनशन की चेतावनी दी है.

गुरुवार को साहब नगर के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. मौके पर तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि साहब नगर में ग्राम समाज की भूमि खसरा नंबर-8 पर अवैध रूप से कब्जा कर भूमाफिया प्लाटिंग करने में लगे हैं. आरोप लगाया कि तहसील के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही है.

ग्राम पंचायत की 5 बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा,

इस संबंध में जून 2021 में पहले भी एक पत्र तहसील प्रशासन को सौंपा गया है, जिस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण लगातार भूमाफिया के खिलाफ आवाज उठाकर साहब नगर में ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके तहसील प्रशासन उनकी आवाज सुनने को तैयार नहीं है.

साहब नगर के ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने कहा कि भूमि प्रबंधन समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है. ऐसे में जमीन के दस्तावेज प्रधान के पास होने चाहिए. लेकिन भूमि की पत्रावली तहसील प्रशासन ने अपने पास रखी हुई है. 6 अक्टूबर, 2020 को ग्राम समाज की भूमि तहसील प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत के हैंडओवर की गई है. अभी तक भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया है. ग्राम प्रधान ने 2 दिन में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर तहसील परिसर में ही अनशन करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं

इस दौरान नायब तहसीलदार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. लेखपाल और कानूनगों को भूमि का सीमांकन करने के लिए कहा गया है. जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.