डोइवाला: शहर में इन दोनों भू माफिया की बढ़ती दबंगई लोगों को परेशान कर रही है. दबंगई के शहर में दो मामले सामने आए हैं. जहां कुछ भू माफिया गांव की जमीन और एक स्कूल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसडीएम से की है.
मामला डोइवाला तहसील के शेरगढ़ माजरी का है. जहां ग्रामीणों ने भू-माफिया के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ भू-माफिया उनकी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं. जबकि वे लोग यहां 50 साल से भी ज्यादा समय से इस गांव में निवास करते आ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ भू माफिया जमीनों के नम्बरों की हेराफेरी कर जमीनों को खुर्द बुर्द कर दिया और अब कब्जाने का काम कर रहे हैं.
वहीं एक दूसरे मामले में पब्लिक इंटर कॉलेज डोइवाला के मैनेजमेंट स्टाफ ने डोइवाला तहसील आकर भू माफिया द्वारा स्कूल की जमीन पर किए जा रहे कब्जे के खिलाफ एसडीएम से गुहार लगाई है.
एसडीएम डोइवाला लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि उनके सामने पब्लिक इंटर कॉलेज डोइवाला और शेरगढ़ के ग्रामीणों द्वारा जमीनों पर कब्जे किए जाने का मामले सामने आया है. दोनों मामलों में तहसील टीम द्वारा जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर भू माफिया के खिलाफ दोष साबित होता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.