ETV Bharat / state

PPP मोड पर हॉस्टल लिया तो संचालक के उड़े होश, हकीकत जानकर पैरों तले खिसकी जमीन - प्लेटनियम होम व्यू सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी

प्लेटिनम होम व्यू सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की हेड ऑफ डिपार्टमेंट वर्षा चौधरी ने बताया कि पीपीपी मोड पर लिए हॉस्टल की सच्चाई जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. क्योंकि हॉस्टल पर पहले ही 18 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया चल रहा है. जबकि, संचालक को हॉस्टल संचालन के लिए 17 लाख रुपए अधिभार के तौर पर सरकार को देना है.

Uttarakhand latest news
महिला हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं का टोटा.
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 3:56 PM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार विभिन्न सस्थानों और सरकारी हॉस्टल को पीपीपी मोड पर दे रही है. जिनके संचालन के लिए विभिन्न कम्पनियां आ तो रही हैं. लेकिन अतिरिक्त अधिभार और आधी अधूरी तैयारियां इन निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं. ऐसी ही बानगी देखने को मिल रही है हरिद्वार के इंदिरा प्रियदर्शिनी कामकाजी महिला हॉस्टल में, जहां कम्पनी ने हॉस्टल संचालन के लिए ले तो लिया, लेकिन बाद में पता लगा की हॉस्टल के सालभर के अधिभार से अधिक वहां बिजली के बिल का बकाया चल रहा है.

प्लेटिनम होम व्यू सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की हेड ऑफ डिपार्टमेंट वर्षा चौधरी ने बताया कि पीपीपी मोड पर लिए हॉस्टल की सच्चाई जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. क्योंकि हॉस्टल पर पहले ही 18 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया चल रहा है. जबकि, संचालक को हॉस्टल संचालन के लिए 17 लाख रुपए अधिभार के तौर पर सरकार को देना है. वहीं, फिलहाल हॉस्टल में मात्र 20 लड़कियां ही रह रही हैं, ऐसी स्थिति निवेशकों को भी सोचने पर मजबूर कर रही है.

महिला हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं का टोटा.

पढ़ें- CM धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड- 1064 एप किया लॉन्च, हर शिकायत का मिलेगा अपडेट

वर्षा चौधरी का कहना है कि हॉस्टल में अभी भी बिजली-पानी सहित मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है. साथ ही पूरा हॉस्टल झाड़ियों से घिरा हुआ है. चौधरी ने कहा कि हम वहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उसके बाद किराए पर भी निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में जिला प्रशासन से मिलकर हॉस्टल की सुविधाओं को सुधारने की मांग की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.