डोईवाला: सीएम की विधानसभा में डोईवाला विधानसभा के प्राइवेट वाहन चालकों के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है. स्थानीय कमर्शियल वाहनों को भी टोल टैक्स में छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने सीएम कार्यालय में टोल प्लाजा संचालक के अधिकारियों से बातचीत की. जिसके बाद टोल टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया.
बता दें डोईवाला के लच्छीवाला में लगाये गए टोल प्लाजा पर 18 फरवरी से वाहन चालकों से टैक्स लेना शुरू हो गया है. स्थानीय जनता, कांग्रेस, यूकेडी, आम आदमी पार्टी और अन्य यूनियनों ने पहले दिन इसका विरोध किया था. आए दिन टोल प्लाजा पर होने वाले हंगामे को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने सीएम कार्यालय में टोल प्लाजा के अधिकारियों से बात की. जिसके बाद डोईवाला विधानसभा के सभी वाहन चालकों के लिए टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि डोईवाला विधानसभा की जनता की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा के सभी फोर व्हीलर वाहन चालकों के लिए टोल फ्री कर दिया है.
वहीं, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी ने बताया कि कुछ विरोधी नेता टोल प्लाजा पर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. वे इस मामले को लेकर हंगामा कर रहे थे. अब टोल प्लाजा के अधिकारियों से बातचीत के बाद इसे डोईवाला की जनता के लिए फ्री कर दिया गया है. उन्होंने बताया टोल टैक्स तभी ही फ्री होगा जब गाड़ी पर फास्टट्रैक लगा होगा. साथ में डोईवाला विधानसभा की जनता को वाहन के साथ अपना आधार कार्ड भी दिखाना होगा, तब ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा.