देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के मयूर विहार में मालिक और मजदूरों के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया. मामला बढ़ने पर ललित कुमार ने सूचना चीता पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही एक पुलिसकर्मी के पैर में टाइल मारकर हड्डी तोड़ दी. पुलिस ने 6 मजदूरों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
मयूर विहार निवासी ललित कुमार ने अपने नए मकान में कुछ दिन पहले मुशब्वीर नाम के मजदूर से प्लास्टर कराया था. काम के दौरान मजदूर मुशब्वीर के 400 रुपए बकाया रह गए थे, जिसके लिए ललित कुमार ने कुछ दिन बाद देने की बात कही थी. वहीं, मजदूर मुशब्वीर शुक्रवार की देर रात अपने साथियों के साथ ललित के घर जा पहुंचा और जमकर हंगामा करने लगा.
ये भी पढ़ें: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली पहुंची रांसी, 21 को खुलेंगे कपाट
हंगामा ज्यादा करने पर ललित कुमार ने चीता मोबाइल को सूचना दी. मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने मजदूरों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही हमले के दौरान घर के आंगन में पड़ी टाइल से एक मजदूर ने सिपाही कमल सिंह के पैर पर हमला कर दिया, जिससे सिपाही के पैर की हड्डी टूट गई. मजदूर के हमले से दूसरा सिपाही भी घायल हो गया. हमले की सूचना मिलते ही रायपुर थाने का पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया. वहीं, घायल सिपाही को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बदरी-केदार का आशीर्वाद लेकर वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी
रायपुर थाना प्रभारी चन्द्र भान अधिकारी ने बताया कि 6 आरोपी मुशब्वीर, आलम, शवरेज, रिजवान, नफीस और इम्तियाज के खिलाफ संगीन धारा लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मजदूर के हमले से सिपाही कमल सिंह के पैर की हड्डी टूट गई. घायल सिपाही को देहरादून के निजी अस्पताल से मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया है.