ETV Bharat / state

मसूरी में मजदूरों ने तानी मुट्ठी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - uttarakhand news

मसूरी में मजदूरों रैली निकालकर रखी अपनी मांगें. नगर पालिका को बताया भ्रष्टाचार में लिप्त. मांगें पूरी न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

मसूरी में मजदूरों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:42 PM IST

मसूरी: मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी के सैकड़ों मजदूरों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पिक्चर पैलेस से नगर पालिका परिषद तक रैली निकाली. इस मौके पर मजदूरों ने अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर अनदेखी का आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि चुनाव के समय हमारे हितों की बात करने वाले अनुज गुप्ता कुर्सी पर बैठते ही सारे वादे भूल जाते हैं. इस दौरान मजदूरों ने अधिशासी अधिकारी एमएल शाह पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

मजदूर नेताओं ने कहा कि पालिका प्रशासन पर माल रोड पर बाइक मोटरसाइकिल स्कूटी, स्कूटर टैक्सियों के प्रतिबंध होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही मजदूरों को भी खासी दिक्कत हो रही है. मजदूरों ने मांग की है कि बर्लोगंज के मजदूर आवास जिसमें अनाधिकृत रूप से पूर्व सभासद शिवानी भारती रह रही हैं, उनके आवास को तत्काल खाली करवाकर मजदूरों को दिया जाए.

मसूरी में सैकड़ों मजदूरों ने निकाली रैली

मजदूरों की अन्य मांगें

  • सिविल अस्पताल के नीचे आईडीएच बिल्डिंग में बने आवास सूचीबद्ध पात्र लोगों को दिया जाए. बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाया जाए.
  • छप्पन कोर्ट लाइब्रेरी स्थित 2012 में पालिका द्वारा तोड़े गए मजदूर पवन को दोबारा बनाया जाए.
  • कंपनी गार्डन मार्च में टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
  • मामले में पालिका अधयक्ष को हस्तक्षेप कर अधिकारियों की व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित करने की मांग की.
  • मजदूर संगठन ने सभी मांगों को 15 मई से पहले पूरा नहीं किये जाने पर 15 मई से नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही है.

मजदूरों के धरने को लेकर मसूरी अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि माल रोड की व्यवस्था को बनाने के लिए पालिका कार्य योजना तैयार कर रही है. वहीं, पालिका प्रशासन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं. अगर किसी के पास कोई तथ्य हैं तो शिकायतों की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह मजदूरों के द्वारा उठाई गई मांगों को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और जल्द ही मांगों को पूरा करने की कोशिश भी की जाएगी.

मसूरी: मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी के सैकड़ों मजदूरों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पिक्चर पैलेस से नगर पालिका परिषद तक रैली निकाली. इस मौके पर मजदूरों ने अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर अनदेखी का आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि चुनाव के समय हमारे हितों की बात करने वाले अनुज गुप्ता कुर्सी पर बैठते ही सारे वादे भूल जाते हैं. इस दौरान मजदूरों ने अधिशासी अधिकारी एमएल शाह पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

मजदूर नेताओं ने कहा कि पालिका प्रशासन पर माल रोड पर बाइक मोटरसाइकिल स्कूटी, स्कूटर टैक्सियों के प्रतिबंध होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही मजदूरों को भी खासी दिक्कत हो रही है. मजदूरों ने मांग की है कि बर्लोगंज के मजदूर आवास जिसमें अनाधिकृत रूप से पूर्व सभासद शिवानी भारती रह रही हैं, उनके आवास को तत्काल खाली करवाकर मजदूरों को दिया जाए.

मसूरी में सैकड़ों मजदूरों ने निकाली रैली

मजदूरों की अन्य मांगें

  • सिविल अस्पताल के नीचे आईडीएच बिल्डिंग में बने आवास सूचीबद्ध पात्र लोगों को दिया जाए. बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाया जाए.
  • छप्पन कोर्ट लाइब्रेरी स्थित 2012 में पालिका द्वारा तोड़े गए मजदूर पवन को दोबारा बनाया जाए.
  • कंपनी गार्डन मार्च में टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
  • मामले में पालिका अधयक्ष को हस्तक्षेप कर अधिकारियों की व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित करने की मांग की.
  • मजदूर संगठन ने सभी मांगों को 15 मई से पहले पूरा नहीं किये जाने पर 15 मई से नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही है.

मजदूरों के धरने को लेकर मसूरी अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि माल रोड की व्यवस्था को बनाने के लिए पालिका कार्य योजना तैयार कर रही है. वहीं, पालिका प्रशासन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं. अगर किसी के पास कोई तथ्य हैं तो शिकायतों की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह मजदूरों के द्वारा उठाई गई मांगों को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और जल्द ही मांगों को पूरा करने की कोशिश भी की जाएगी.

Intro:मसूरी में मजदूरों का प्रदर्शन
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी के सैकड़ों मजदूरों के द्वारा नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मसूरी पिक्चर पैलेस से नगर पालिका परिषद तक विरोध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की इस मौके पर मजदूरों ने अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय मजदूरों के हितों की बात करने वाले अनुज गुप्ता कुर्सी पर बैठते हैं मजदूरों से किए गए वादे भूल गए थे इस मौके पर मजदूरों ने अधिशासी अधिकारी एम एल शाह पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए


Body:मजदूर नेताओं ने पालिका प्रशासन पर माल रोड पर बाइक मोटरसाइकिल स्कूटी स्कूटर टैक्सियों के प्रतिबंध होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं जिससे माल रोड अव्यवस्थित हो गई है जिससे पर्यटक को के साथ उनको भी खासी दिक्कत हो रही है उनकी रोजी-रोटी पर भी खासा असर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि बर्लोगंज में मजदूर आवास में अनाधिकृत रूप से रह रही पूर्व सभासद शिवानी भारती द्वारा किए गए आवास को तत्काल खाली करवाकर मजदूरों को देने की मांग की वहीं सिविल अस्पताल के नीचे आईडी बिल्डिंग में बने मजदूरों को सूचीबद्ध पात्र लोगों को दिए जाने के साथ अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने की मांग की गई वह मजदूरों ने छप्पन कोर्ट लाइब्रेरी स्थित 2012 में पालिका द्वारा तोड़े गए मजदूर पवन को बनाए जाने के साथ कंपनी गार्डन मार्च में टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की
मजदूर नेता सोबन सिंह पवार गंभीर सिंह पवार हुकुम सिंह ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आज माल रोड में व्यवसायिक मोटरसाइकिल और साइकिल संचालित की जा रही है जिससे उनकी रोजी-रोटी खासा असर पड़ा है वह माल रोड में अव्यवस्था का आलम है जिस वजह से देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी हो रही है माल रोड के दोनों बैरियर पर टैक्सी और माल ढोने वालों को समय के बाद छोड़ा जाता है जिससे माल रोड की व्यवस्था ख़राब होने के साथ जाम लग रहा है उन्होंने पूरे मामले में पालिका अधयक्ष को हस्तक्षेप कर अधिकारियों की व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई उन्होंने कहा की अगर उनके द्वारा उठाई गई मांगों को 15 मई से पहले पूरा नहीं किया जाता तो सभी मजदूर संगठन 15 मई के बाद नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे


Conclusion:मसूरी अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने कहा कि माल रोड की व्यवस्था को बनाने के लिए पालिका के द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है वह पालिका प्रशासन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद है और अगर किसी के पास कोई तथ्य है तो वहां की शिकायतें की जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा कि वह मजदूरों के द्वारा उठाई गई मांगों को पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ विचार-विमर्श करेंगे और जल्द मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.