देहरादून: 13 महीने के निष्कासन के बाद पार्टी में वापसी करने वाले खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पार्टी में वापसी करते ही एक बार फिर विवादों में आ गए थे. जिसकी सफाई के लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें तलब किया था. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके कारण आज कुंवर प्रणव चैंपियन पार्टी के संगठन महामंत्री अजय कुमार के सामने पेश हुए.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने खानपुर के विधायक और प्रणव चैंपियन से उनसे संबंधित वायरल हो रही वीडियो पर हिदायत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पार्टी की रीति-नीति के अनुसार कार्य करें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचे.
पढ़ें- रानीखेत: मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ संपन्न
कुंवर प्रणव चैंपियन ने पार्टी के सामने अपना पक्ष रखते हुए आश्वासन दिया कि वह आगे से इस तरह के विवादों में नहीं फंसेंगे. साथ ही वे पार्टी की रीति-नीति के अनुसार काम करेंगे और मर्यादित आचरण रखेंगे.
पढ़ें-राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की घर वापसी के बाद वायरल हुए उनके वीडियो पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें तलब किया था. मगर, प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य खराब होने के चलते प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने चैंपियन से मुलाकात कर उनका पक्ष सुना.