देहरादून: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का हथियारों के साथ डांस करते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बाद से ही उनको दी गई सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इसी बीच चैंपियन ने देहरादून पुलिस से सुरक्षा बढ़ाए जाने की गुहार लगाई है. जिस पर देहरादून पुलिस विचार कर रही है. विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर जिला स्तर पर बनाई गई समिति विचार करेगी. हालांकि पहले ही विधायक के पास ज्यादा सुरक्षा है और इस सुरक्षा को भी हटाए जाने की मांग उठ रही है.
पढ़ें- चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड
दरअसल, चैंपियन के रवैये को देखते हुए इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे है कि क्या उन्हें इनती सुरक्षा की जरुरत है, जितनी उन्हें सरकार की ओर से दी जा रही है. ऐसे विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने कहा तक जायज है, जो खुद हथियारों का दुरुपयोग करते हों.
हालांकि, चैंपियन का हथियारों के साथ जो वीडियो सामने आया है, उसके बाद ही उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है. लेकिन दूसरी तरफ कई लोग और पार्टी के विधायक चैंपियन से सुरक्षा वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जो विधायक खुद दबंगई करता हो उसे क्यों सरकार इतनी सुरक्षा दे रही है?
पढ़ें- शौक बड़ी चीज हैः विधायक चैंपियन ने 5 लाख 51 हजार में खरीदा 0001 नंबर, रजनी भी पीछे नहीं
विधायक की सुरक्षा पर सरकार भी सवालों के घेरे में है और अब सरकार को सुरक्षा को लेकर कोई कड़ा निर्णय लेना होगा ताकि भविष्य में एक सीख बन सके.