ऋषिकेश: नगर में बसंत पंचमी महोत्सव में आयोजित हिंदी कवि सम्मेलन में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी नई पुरानी कविताओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया. तो वहीं विश्वास ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस अधूरी जवानी का क्या फायदा, न बहू मिली न ही बहुमत.
ऋषिकेश में पांच दिवसीय बसन्त पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास समेत कई कवियों ने शिरकत की. इस दौरान कुमार विश्वास ने अपनी कविता "कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है" से खूब तालियां बटोरीं.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मुनस्यारी में फिर शुरू हुई बर्फबारी, थल-मुनस्यारी मार्ग तीसरे दिन भी बंद
कुमार ने अपने चिर परचित अंदाज में नेताओं पर तंज कसते हुए सबसे पहले राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया. कुमार ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि "इस अधूरी जवानी का क्या फायदा". वे यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि "राहुल को न तो बहू मिली न ही बहुमत". जिसके बाद लोगों ने खूब ठहाके लगाए.