देहरादून: सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की ओर से गुरुवार को सभी राज्य बोर्ड्स को आगामी 31 जुलाई तक कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम(12th Exam Result) घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बोर्ड परीक्षा के रद्द होने की स्थिति में इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिपोर्ट कार्ड कैसे तैयार होगा ?
गौरतलब है कि सीबीएसई(CBSE) और अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश सरकार की ओर से भी उत्तराखंड बोर्ड(Uttarakhand Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा का फार्मूला जारी कर दिया गया है. जिसके तहत इस बार छात्रों का रिपोर्ट कार्ड पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर बनाया जाना है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग(Uttarakhand Education Department) में निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने बताया इस बार का रिपोर्ट कार्ड भी पहले के रिपोर्ट कार्ड के समान ही होगा. जिसमें कक्षा 10वीं के रिपोर्ट कार्ड में मार्किंग के साथ ही ग्रेडिंग भी होगी.
पढ़ें- कोटद्वार: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश
इसके साथ ही कक्षा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में ग्रेडिंग के स्थान पर सिर्फ मार्किंग दी जाएगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत 31 जुलाई तक कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के विषय में जब हमने सवाल किया तो उन्होंने बताया की परीक्षा परिणाम कब तक घोषित होगा इसे लेकर फिलहाल कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है. ऐसे में शासनादेश जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम आखिर कब तक घोषित किया जाएगा.
पढ़ें- कोरोना से कराह रहा उत्तराखंड और जले पर 'चीनी' छिड़क रहे सीएम तीरथ
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 1,48,350 है. जिसमें 76,995 बालक, 71,355 बालिकाएं हैं. वहीं, कक्षा 12वीं के छात्रों की संख्या 1,22,198 है. जिसमें 59,835 बालक, 62,363 बालिकाएं हैं.
पढ़ें- 'आजादी के बाद आपदा में कभी नहीं मिली चीनी, हम अलग से कोटा बनाकर दे रहे'
इस आधार पर बनेगा 10वीं के छात्रों का रिपोर्ट कार्ड
कक्षा दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा नवीं के परीक्षा परिणाम और कक्षा दसवीं के इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया जाएगा. इसके तहत कक्षा 9 के 75% मार्क्स को आधार बनाया जाएगा. वहीं, कक्षा दसवीं के इंटरनल परीक्षाओं का भी 25% अंक परीक्षाफल में जोड़ा जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत
इस आधार पर बनेगा कक्षा 112 वीं के छात्रों का रिपोर्ट कार्ड
कक्षा 12वीं के छात्रों की करें तो इन छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर बनाया जाएगा. इसके तहत दसवीं के परिणाम से 50% अंक जोड़े जाएंगे. वहीं, 11वीं की परीक्षा से 40% उसके साथ ही 12वीं के इंटरनल परीक्षा के 10% अंक परीक्षाफल का आधार बनेंगे.